iPhone हो या MacBook, Apple की इन डिवाइस पर बंपर छूट, यहां देखें बेस्ट डील

Published : Aug 04, 2025, 04:06 PM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 05:42 PM IST
apple devices offers

सार

iPhone 16, MacBook Air M2 और Apple AirPods 4 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, वो भी विजय सेल्स पर। अभी खरीदें लेटेस्ट Apple डिवाइस शानदार ऑफर्स और EMI विकल्पों के साथ।

iPhone Deals & Offers: आजकल हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास कुछ हो या ना हो लेकिन एपल आईफोन से लेकर ईयरबड्स होने चाहिए। युवाओं के बीच ये स्टेटस सिंबल बन चुका है। आप भी एपल लवर हैं और फोन के अलावा एपल की अन्य डिवाइस में दिलचस्पी रखते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। इस वक्त अमेजन से फ्लिपकार्ट तक सेल का दौर चल रहा है लेकिन एपल मैकबुक से लेकर आईफोन 16 तक ऑफर्स की बरसात विजय सेल्स पर हो रही है। यदि आप भी एपल प्रोडक्ट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये बढ़िया मौका साबित हो सकता है।

iPhone 16 Price

विजय सेल्स Apple iPhone 16 के 128GB वेरिएंट पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है। ये फोन 79,900 रुपए की कीमत पर आता है, लेकिन आप ऑफर का लाभ उठाने के बाद इसे केवल 71,900 रुपए में खरीद सकते हैं। यहां पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, यदि पुराना आईफोन चेंज करते हैं, तो पैसे और भी कम हो सकते हैं।

खासियत-

  • 6.1 इंच OLED डिस्प्ले
  • 128GB स्टोरेज
  • A18 chip विद A18 chip प्रोसेसर
  • 48MP+12MP रियर कैमरा
  • 12MP फ्रंट कैमरा

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत लीक ! जानें क्या मिलेंगे धांसू फीचर्स

Apple MacBook Air M2 chip

विजय सेल्स इस वक्त, एपल मैकबुक पर भी 10 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है। आप इसे 85,900 की लिस्टेड प्राइस की बजाय 77,490 रुपए में खरीद सकते हैं। यदि एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो 3,212 रुपए के हिसाब से 36 महीनों के लिए EMI विकल्प भी देख सकते हैं।

फीचर्स-

  • 13.6 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले
  • Apple M2 chip प्रोसेसर
  • 8-core CPU सपोर्ट
  • 16-core नेचुरल इंजन
  • 30W USB-C पावर एडाप्टर
  • 256GB एसएसडी स्टोरेज

ये भी पढ़ें- iPhone 17 से अलग दिखेगा iPhone 17 Air? यहां जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी डिटेल

Apple AirPods 4 with Charging Case

एपल एयरपॉड्स 4 विजय सेल्स पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ ऑफर हो रहे हैं। आप इसे 12,900 रुपए की बजाय 11,900 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 24 महीने के लिए 504 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से EMI विकल्प भी चुन सकते हैं।

फीचर्स-

  • पॉवरफुल H2 चिप
  • सुपर-क्लियर कॉल क्वालिटी
  • IP54 रेटिंग के साथ डस्ट-वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट
  • USB-C कनेक्टिविटी
  • 5.3 वायरलेस ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी

नोट- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स