
Jio Emergency data loan: डेली लिमिट डेटा समय से पहले खत्म होने पर अक्सर लोग अगले दिन का इंतजार करते हैं, लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में आप रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की बजाय डेटा लोन ले सकते हैं। अगर आप जियो यूजर हैं और नहीं जानते हैं कि जियो डेटा लेना कैसे लिया जाता है, तो ये परेशानी अब खत्म हो गई है। आज हम आसान स्टेप्स में बताएंगे कि ये काम आप कैसे कर सकते हैं।
जियो इमरजेंसी लोन डेटा ऐसा प्लान है, जो प्रीपेड ग्राहकों को डेटा बैलेंस खत्म होने पर बिना रिचार्ज के 1GB डेटा लोन की तौर पर मुहैया कराता है। इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। हालांकि, अगला रिचार्ज कराने पर लोन डेटा ऑटोमेटिक कट जाता है।
ये भी पढ़ें- Rakhi Gift: सस्ते में करें भैया-भाभी को खुश, Flipkart से खरीदें बढ़िया गिफ्ट सेट
ये भी पढ़ें- 28 दिनों तक होगी मौज ! डेटा+OTT के लिए एयरटेल लाया 3 रिचार्ज प्लान
यदि ऐप इंटरफेस समझ नहीं आ रहा है, तो परेशान होने की बजाय आप कॉलिंग के जरिए भी डेटा लोन ले सकती है। इसके लिए *511# और 1299-52141 पर कॉल करना होगा। यहां पूछे गए सवालों का जवाब देने के साथ सीधे लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। बता दें, कि आप लोन के तहत 1-2GB डेटा ले सकते हैं।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News