डेटा पैक खत्म फिर भी इंटरनेट चालू ! जानें कैसे काम करता है जियो का इमरजेंसी डेटा लोन प्लान

Published : Aug 04, 2025, 11:17 AM IST
Jio emergency data plan activation steps

सार

Jio data loan kaise le: अगर आपका डेली डेटा खत्म हो गया है और तुरंत इंटरनेट की जरूरत है, तो Jio का इमरजेंसी डेटा लोन ले सकते हैं। जानें इसे एक्टिव करने के आसान स्टेप्स। 

Jio Emergency data loan: डेली लिमिट डेटा समय से पहले खत्म होने पर अक्सर लोग अगले दिन का इंतजार करते हैं, लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में आप रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की बजाय डेटा लोन ले सकते हैं। अगर आप जियो यूजर हैं और नहीं जानते हैं कि जियो डेटा लेना कैसे लिया जाता है, तो ये परेशानी अब खत्म हो गई है। आज हम आसान स्टेप्स में बताएंगे कि ये काम आप कैसे कर सकते हैं।

जियो इमरजेंसी लोन डेटा क्या है?

जियो इमरजेंसी लोन डेटा ऐसा प्लान है, जो प्रीपेड ग्राहकों को डेटा बैलेंस खत्म होने पर बिना रिचार्ज के 1GB डेटा लोन की तौर पर मुहैया कराता है। इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। हालांकि, अगला रिचार्ज कराने पर लोन डेटा ऑटोमेटिक कट जाता है।

ये भी पढ़ें- Rakhi Gift: सस्ते में करें भैया-भाभी को खुश, Flipkart से खरीदें बढ़िया गिफ्ट सेट

जियो डेटा लोन कैसे लेते हैं ?

  • फोन में Myjio App डाउनलोड करें
  • पेज के बाई ओर क्लिक करें
  • मोबाइल सर्विस पर जाकर इमरजेंसी डेटा वाउचर चुनें
  • डेटा वाउचर पर क्लिक करें
  • अब Get Emergency Data पर क्लिक करें
  • सामने Active Now को ओके करें
  • बस डेटा प्लान तुरंत एक्टिव हो जाएगा

ये भी पढ़ें- 28 दिनों तक होगी मौज ! डेटा+OTT के लिए एयरटेल लाया 3 रिचार्ज प्लान

जियो डेटा लोन मिस कॉल नंबर

यदि ऐप इंटरफेस समझ नहीं आ रहा है, तो परेशान होने की बजाय आप कॉलिंग के जरिए भी डेटा लोन ले सकती है। इसके लिए *511# और 1299-52141 पर कॉल करना होगा। यहां पूछे गए सवालों का जवाब देने के साथ सीधे लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। बता दें, कि आप लोन के तहत 1-2GB डेटा ले सकते हैं।

जियो डेटा लोन के फायदे

  • इमरजेंसी में 1-2GB डेटा उपलब्
  • कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है।
  • ये सेवा केवल जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए है।

जियो डेटा लोन के नुकसान

  • लोन की वैधता केवल 24 घंटे
  • अगले रिचार्ज से ऑटोमैटिक कटौती
  • केवल उन ग्राहकों के लिए जिनका डेटा बैलेंस खत्म हो गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स