iPhone 17 से अलग दिखेगा iPhone 17 Air? यहां जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी डिटेल

Published : Aug 04, 2025, 01:30 PM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 02:07 PM IST
Apple iPhone 17 Pro

सार

iPhone 17 Air Slim Phone एपल का सबसे पतला फोन होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm बताई जा रही है। इसमें 6.6 इंच ओएलईडी डिस्प्ले, 48MP सिंगल रियर कैमरा और A19 चिपसेट मिलेगा। सितंबर 2025 में भारत में लॉन्च और करीब 99,900 रुपये कीमत होने की उम्मीद है।

iPhone 17 Series: आईफोन 17 सीरीज का इंतजार लोगों को बेसब्री है। इसके तहत एपल कुल चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air लॉन्च करेगा। कंपनी सीरीज अगले महीने लॉन्च कर सकती है, हालांकि अभी तक ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। ये सीरीज बहुत खास होने वाली है, जहां सभी मॉडल्स में फीचर्स एड किया जाएंगे। ऐसे में आज हम आपको iPhone 17 Pro और Pro Max से हटकर Air मॉडल की डिटेल बताएंगे, और जानेंगे ये प्रो मॉडल से कितना अलग होने वाला है।  

iPhone 17 सीरीज कब लॉन्च होगी ? (iPhone 17 Series Launch date) 

एपल का बीते सालों का शेड्यूल देखें, तो वह नई सीरीज सितंबर महीने में लॉन्च करती है। ऐसे में उम्मीद है कि 8-10 सितंबर के बीच ये सीरीज भी लॉन्च की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत लीक ! जानें क्या मिलेंगे धांसू फीचर्स

iPhone 17 एयर डिजाइन

iPhone 17 Air की खासियत उसकी डिजाइन होगी। कई रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि ये एपल का सबसे स्लिम फोन होगा, जिसकी मोटाई 5.5mm हो सकती है। जबकि iPhone 16 Pro की मोटाई 8.25mm थी।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max की डिस्प्ले होगी एडवांस, फीचर्स मचाएंगे धमाल ! यहां जानें कीमत

iPhone 17 एयर कैमरा

आईफोन 17 एयर में सिंगल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 48MP वाइड- एंगल सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा कैमरा डिजाइन में भी बदलाव होने की संभावना है।

iPhone 17 एयर प्राइस

कयास है कि एपल आईफोन 17 एयर को भारत में 89,900 और 99,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च कर सकता है। ये प्राइस बेस मॉडल का होगा। इसके अलावा 256GB और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1,09,999 से 1,29,999 रुपए प्राइस पर पेश किया जा सकता है।

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max फीचर्स 

इससे इतर, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी बहुत चर्चा में है। दोनों फोन क्रमश, 1,45,000 और 1,64,990 की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। दोनों फोन सामान फीचर्स के साथ लॉन्च किये जा सकते हैं। वहीं, इनमें 12GB स्टोरेज के साथ A19 Pro चिपसेट मिलने की संभावना है। डिस्प्ले देखें तो, Phone 17 Pro Max में 6.9 और Pro में 6.3 इंच स्क्रीन देखने को मिल सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स