Apple के 4 नए स्टोर में 400 नौकरियां! जानिए कहां और कैसे करें अप्लाई

iPhone 16 की बढ़ती मांग के बीच Apple भारत में 4 नए स्टोर खोल रहा है। बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और दिल्ली में 400 पदों पर भर्तियां शुरू। पार्ट-टाइम जॉब भी उपलब्ध।

rohan salodkar | Published : Oct 24, 2024 10:57 AM IST

नई दिल्ली. भारत में iPhone 16 सीरीज की मिली मांग से खुद Apple हैरान है। इसी दौरान Apple के दूसरे उत्पादों की भी मांग बढ़ी है। अब Apple बेंगलुरु सहित 4 शहरों में नए Apple Store खोल रहा है। इन स्टोर्स में सेल्स एक्जीक्यूटिव, मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां शुरू हो रही हैं। कुल 400 पदों पर भर्तियां होंगी। Apple ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नौकरी और भर्ती की जानकारी शेयर की है, ऐसा मनीकंट्रोल मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है।

Apple Store में भरे जाएंगे 400 पद

बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और दिल्ली में नए Apple Store खुल रहे हैं। कुल 400 पद खाली हैं। खास बात यह है कि पार्ट टाइम जॉब भी उपलब्ध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डिग्री समेत अन्य पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी पार्ट टाइम जॉब का मौका दिया गया है। कुल चार नए Apple स्टोर खुल रहे हैं। हर स्टोर के लिए 90 से 100 कर्मचारियों की जरूरत है। भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। Apple की आधिकारिक वेबसाइट, LinkedIn समेत आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर इन नौकरियों की जानकारी दी गई है। सिर्फ आधिकारिक स्रोतों से ही नौकरी के लिए आवेदन करें।

Latest Videos

Apple Store में काम कर रहे 20 भाषाओं के जानकार

दिल्ली और मुंबई के Apple Store में पहले ही कई भाषाओं के जानकारों को रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, 20 से ज्यादा भाषाओं के जानकार मुंबई और दिल्ली के Apple Store में काम कर रहे हैं। भारत के Apple Store से Apple को अच्छा मुनाफा हो रहा है।

सितंबर में Apple ने भारत में iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी। लॉन्च के हफ्ते Apple Store के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। रात भर, सुबह 4 घंटे से लोग लाइन में लगकर iPhone 16 सीरीज के फोन खरीद रहे थे। लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऑनलाइन भी इसकी खूब बिक्री हुई। ऑनलाइन शॉपिंग में कुछ अच्छे ऑफर भी दिए गए थे। इसलिए ज्यादातर लोगों ने ऑनलाइन iPhone खरीदा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Cyclone DANA को लेकर ओडिशा-बंगाल में हाई अलर्ट - 10 Updates
भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ा भारी, खतरे में आई कुर्सी । Justin Trudeau
LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो
कितनी अमीर हैं Priyanka Gandhi, 1st टाइम सामने आई संपत्ती की एक-एक डिटेल। Priyanka Gandhi
Diwali 2024: लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान