Apple WWDC 2023: iOS 17 से लेकर विजन प्रो तक...डेवलपर कांफ्रेंस में हुए ये बड़े ऐलान

Apple WWDC 2023 के दौरान iOS 17 से लेकर विजन प्रो तक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इसमें नए मैक और विजन प्रो जैसी एडवांस तकनीक पर आधारित गैजेट्स भी शामिल हैं।

Apple WWDC 2023. Apple के सीईओ टिम कुक ने हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और दूसरी सर्विस को लेकर बड़े ऐलान किए हैं। वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) की शुरुआत में एप्पल ने यह घोषणाएं की हैं। कंपनी की सबसे बड़ी उपलब्धि विजन प्रो हेडसेट और 15 इंच मैकबुक एयर की रही है। टिम कुक ने कहा कि हमने Apple के हर एक कोर प्लेटफॉर्म के अपडेट किया है।

Apple WWDC 2023 के दौरान दिखाया गया डेमो

Latest Videos

पहले ऐसा कहा जा रहा था कि Apple का मिक्स हेडसेट विजन प्रो को ही लांच करेगा। यह गैजेट आंखों, सिर और आवाज के आधार पर ऐप्स और दूसरे टूल्स को कंट्रोल करता है। यूजर हेडसेट के माध्यम से ऐसे देखते हैं जैसे उन्होंने चश्मा पहन रखा हो। कीनोट के दौरान Apple ने इसका डेमो भी दिखाया। उपयोगकर्ता 3D का भी उपयोग कर सकते हैं। हेडसेट में Apple वॉच की तरह एक डिजिटल क्राउन शामिल है। यह बैटरी पैक से जुड़ा है जो लगभग 2 घंटे तक बैकअप देती है। Eye Sight सुविधा के माध्यम से हेडसेट पहनने पर विजन प्रो आपकी आंखों को भी दिखाई देगा। हेडसेट में एक 3डी कैमरा भी लगा है। इससे डिवाइस पिक्स भी कैप्चर कर सकता है। यह Apple के M2 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे R1 नामक एक नई चिप के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 3,499 डॉलर से शुरू होगी और अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

Apple WWDC 2023: यह भी लांच किया गया

Apple ने डिवाइस और सॉफ्टवेयर अपडेट किया

इस दौरान कंपनी के सीईओ टिक कुक ने कहा कि Apple वॉच के सॉफ्टवेयर को नए विजेट्स और नए डिजाइन वाले ऐप्स के साथ अपडेट किया जा रहा है। डिजिटल डिवाइस को चालू करने के लिए आपको बस इतना ही करना होगा कि यह आपके विजेट स्टैक को ऊपर लाएगा और आपको तुरंत जानकारी मिल जाएगी। आसान पहुंच के लिए स्क्रॉल करने की भी सुविधा उपलब्ध है। Apple वॉच में दो नए वॉच फेस भी दिए गए हैं। यह ब्लूटूथ इनेबल और बाइक सेंसर से कनेक्ट किया जा सकता है। इसे साइकिलिंग और जिम के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि वॉच ओएस 10 को हेल्थ के लिए भी तैयार किया गया है। एप्पल माइंडफुलनेस ऐप में नए मूड-लॉगिंग फीचर जोड़े गए हैं। इसे वॉच और फोन दोनों पर एक्सेस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

अरे गजब ! आपकी बॉडी से ही चार्ज हो जाएगा मोबाइल फोन, 19 साल के लड़के ने ढूंढ निकाला गजब का 'जुगाड़'

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान