अरे गजब ! आपकी बॉडी से ही चार्ज हो जाएगा मोबाइल फोन, 19 साल के लड़के ने ढूंढ निकाला गजब का 'जुगाड़'

डिवाइस बनाने वाले लड़के का कहना है कि यह डिवाइस काफी शानदार है। यह काफी यूजफुल है। अक्सर सफर में रहने वालों के लिए यह कमाल का इनोवेशन है। इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होने जा रही है। कीमत भी काफी कम है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 5, 2023 12:54 PM IST

टेक डेस्क : अब अगर लाइट नहीं है तो मोबाइल चार्जिंग की टेंशन खत्म कर दीजिए। क्योंकि 19 साल के लड़के ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी बना दी है, जिससे आपकी बॉडी से ही स्मार्टफोन या दूसरे गैजेट्स चार्ज होंगे। बेलारूस के मिन्स्क के माइकल वागा ने एक ऐसा गैजेट बनाया है। जिसकी मदद से स्मार्टफोन को इंसानी शरीर की पावर से चार्ज किया जा सकता है। इस हैंड एनर्जी डिवाइस को यूजर अपने हाथ को घुमाकर फोन की बैटरी चार्ज कर सकते हैं। यह मोशन डिवाइस को जाइरोस्कोप को एनर्जी पैदा करने के लिए एक्टिव करती है। जिसे स्टोर कर सकते हैं या मोबाइल को तुरंत चार्ज करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डिवाइस को किक स्टार्टर में 50,872 यूरो से ज्यादा की फंडिंग हुई है।

यह डिवाइस कैसे काम करती है

Latest Videos

डिवाइस बनाने वाले माइकल वागा का कहना है कि आप अपने हाथ को जितना घुमाएंगे, हर घुमाव के साथ रोटर की स्पीड ज्यादा बढ़ जाती है। इससे ज्यादा पॉवर जेनरेट होती है। रोटर की एवरेज स्पीड 5,000 rpm है। यह जेनरेट यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देता है। इससे डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट को बनाने में एक साल से ज्यादा का समय लगा है। अक्सर सफर में रहने वाले लोगों के लिए यह काफी यूजफुल डिवाइस है।

शरीर से कितनी देर में चार्ज होगा फोन

हैंड एनर्जी डिवाइस की बैटरी को फुल चार्ज करने में 40 मिनट से एक घंटे का वक्त लगता है। इसके साथ अगर आप फोन को भी चार्ज करते हैं तो यह स्पीड 30 परसेंट तक कम हो सकती है। वागा और उनकी टीम का कहना है कि हैंड एनर्जी डिवाइस चलते-फिरते इमरजेंसी में पॉवर जेनरेट करने के लिए काफी अच्छा है। बिना किसी फ्यूल बर्न के ग्रीन एनर्जी जेनरेट करने में यह सक्षम है। इसका बार-बार इस्तेमाल करने वाले गैजेट के साथ जुड़े मोबाइल ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इस डिवाइस की कीमत कितनी होगी

इस डिवाइस को काफी तारीफ मिल रही है। यह एक ऐसी डिवाइस है, जो बिजली को बचाने का काम करेगी। अगले साल 2024 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 84 यूरो है।

इसे भी पढ़ें

एडवांस AI टेक्नोलॉजी से लैस ये स्मार्ट पॉट, जीत लेगा आपका दिल, पौधे खुद मांगते हैं पानी

 

एंड्रॉयड यूजर्स ध्यान दें ! WhatsApp पर भूलकर भी न करें ये छोटी सी गलती, वरना...

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम