सार
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बग का सबसे ज्यादा असर वॉट्सऐप एंड्रॉयड 2.23.10.77 वर्जन पर हुआ है। हालांकि, दूसरे वर्जन पर भी इसका प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। एंड्रॉयड यूजर्स को सावधान किया गया है।
टेक डेस्क : WhatsApp आज हर किसी के स्मार्टफोन का पार्ट है। यह एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में इसे करोड़ों लोग इसका यूज करते हैं। कंपनी आए दिन यूजर्स की एक्सपीरिएंस के लिए एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स ला रही है। इस ऐप में कंपनी रेगुलर तौर पर अपडेट्स भी देती है, ताकि यूजर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सके। इसके साथ ही बग्स को भी फिक्स किया जा सके। बावजूद इसके कई बार यूजर्स को छोटी-छोटी परेशानियां आती रहती है। एक बार फिर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक बग की जानकारी मिली है। जो एंड्रॉयड ऐप को क्रैश कर दे रहा है। इसलिए एंड्रॉयड यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
WhatsApp पर इस लिंक पर क्लिक न करें
एंड्रॉयड ऑथोरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप में एक बग आ गया है। जिसकी वजह से एंड्रॉयड ऐप क्रैश हो रहा है। यह बग तब ट्रिगर हो जा रहा है, जब यूजर wa.me/settings लिंक को क्लिक कर ओपन कर रहे हैं। वैसे तो इस लिंक को क्लिक करने पर वॉट्सऐप ऐप की सेटिंग खुलनी चाहिए लेकिन इससे एंड्रॉयड डिवाइस क्रैश हो रही है। इस बग से इंडिविजुअली या ग्रुप चैट दोनों ही इफेक्ट हो रहे हैं। वॉट्सऐप बिजनेस भी इसमें शामिल हैं।
वॉट्सऐप एंड्रॉयड पर बग का असर
इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इस लिंक को ओपन करने से ऐप क्रैश हो रहा है। इसके बाद ऐप सिंपल तरीके से रीस्टार्ट हो रहा है। बताया गया है कि बग ने वॉट्सऐप एंड्रॉयड 2.23.10.77 वर्जन पर सबसे ज्यादा असर किया है। हालांकि, दूसरे वर्जन पर इसका असर होने की बात कही जा रही है।
बग से बचने वॉट्सऐप यूजर्स क्या करें
अगर वॉट्सऐप यूजर्स को इस बग से परेशानी का सामना करना पड़ता है तो उन्हें सबसे पहले ऐप को अपडेट करना है। अगर इसके बाद भी दिक्कत बनी हुई है तो वॉट्सऐप वेब पर जाकर इसे यूज करें। क्योंकि वेब वर्जन इस बग का शिकार नहीं हुआ है। ऐसे में आप टेंशन फ्री होकर अपना वॉट्सऐप वेब ओपन करें और क्रैश ट्रिगर वाले इस मैसेज को डिलीट कर दें। इसके बाद फोन क्रैश नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें
WhatsApp का सबसे बड़ा एक्शन : भारत में 74,52,500 अकाउंट बैन, कहीं आपका Account भी तो नहीं
कहीं आप भी न हो जाएं कंगाल ! फर्जी ऐप्स की इस तरह करें पहचान, बचाएं अपनी डिवाइस