सार

कई शोध में ये पाया गया है कि अधिकतर प्लांट्स के सूखने के पीछे मोटे तौर पर 2 वजहें होती हैं। या तो पानी बिल्कुल न देना या पानी जरूरत से ज्यादा दे देना। ऐसे में GIA Smart Pot न सिर्फ आपकी बल्कि हजारों प्लांट्स की भी मदद करती है।

टेक डेस्क : क्या आप अपने पौधों के सूखने से परेशान हैं? क्या हजारों लोगों की तरह आप भी अपने पौधे की सेहत का अंदाजा नहीं लगा पाते? अगर हां तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। मिलिए GIA Smart Pot से जो इन दिनों खासा चर्चाओं में है। ये कोई साधारण पॉट नहीं है, एडवांस AI टेक्नोलॉजी, एक्सप्रेसिव विजुअल्स और इंटरएक्टिव फीचर से लैस ये स्मार्ट पॉट भारत में बना देश का पहला और अकेला ऐसा पॉट है जो कि न सिर्फ आपकी प्लांट केयर रूटीन को आसान बनाता है, बल्कि आपको एक पेट पैरेंट होने का अनुभव भी कराता है। उदाहरण से समझते हैं..

उदाहरण 1

मान लीजिए एक दिन आप तैयार होकर ऑफिस के लिए निकल रहे हैं और आपको ये याद नहीं रहा कि आप अपने नन्हे प्लांट को पानी देना भूल गए हैं। इससे प्लांट की सेहत खराब हो सकती है और वो सूख सकता है। ऐसे में ये GIA आपको खुद आपको आवाज देकर पानी मांगेंगी। है ना कमाल? आगे और समझिए।

उदाहरण 2

मान लीजिए कि आप ऑफिस से घर आते हैं और टेबल पर रखे नन्हे प्लांट को पानी देना चाहते हैं। लेकिन आपको ये नहीं पता कि प्लांट को पानी कितना देना है? ऐसे में GIA Smart Pot आपको खुद बताएगी कि उसे कितना पानी चाहिए।

हर समस्या का समाधान GIA स्मार्ट पॉट

कई शोध में ये पाया गया है कि अधिकतर प्लांट्स के सूखने के पीछे मोटे तौर पर 2 वजहें होती हैं। या तो पानी बिल्कुल न देना या पानी जरूरत से ज्यादा दे देना। ऐसे में GIA Smart Pot न सिर्फ आपकी बल्कि हजारों प्लांट्स की भी मदद करती है। सरल शब्दों में, हजारों लोगों की सैकड़ों परेशानियों का एक समाधान, GIA स्मार्ट पॉट।

इमोशंस और एक्सप्रेशंस बनाती है GIA

सबसे खास बात तो ये है कि GIA न सिर्फ बोल सकती है बल्कि अपने क्यूट फेस से अलग-अलग इमोशंस और एक्सप्रेशंस भी बनाती है। ऐसे वक्त में जब ट्रेडीशनल प्लांट केयर मैथड फेल होते जा रहे हैं, प्लांट्स सूखते जा रहे हैं और प्लांट्स के शौकीन निराश होते जा रहे हैं, ऐसे में हमें मॉडर्न प्लांट केयर रूटीन की जरूरत है, GIA इन्हीं जरूरतों को पूरा करती है।

प्रकृति के करीब लाना उद्देश्य

इसे बनाने वाली कंपनी गिफ्ट्रींग (Giftreeng) के फाउंडर अमन जायसवाल का कहना है, GIA के साथ, हमारा उद्देश्य लोगों को पेड़-पौधे और प्रकृति के करीब लाना है, GIA न केवल पौधों की बेहतर देखभाल में मदद करेगी बल्कि इस स्ट्रेस भरे दौर में लोगों के अकेलेपन को भी दूर करेगी। GIA निश्चित ही एक क्रांति लाएगी, और हम उस दिन के लिए तैयार हैं जब हर ऑफिस डेस्क और घरों में हमें GIA देखने मिलेगी।

ज्यादा एडवांस होगा GIA

कंपनी की मानें तो आने वाले समय में GIA में कई अन्य फीचर्स जोड़े जाएंगे जैसे कि प्लांट इन्हैंन्स्ड इंटरएक्टिविटी, एडवांस प्लांट हेल्थ मॉनिटरिंग, एक्सपेंडेड प्लांट डाटाबेस, स्मार्ट होम सिस्टम इंटरग्रेशन और कस्टमाइज़ेबल वॉइस एक्सपीरियंस।

इसे भी पढ़ें

एलन मस्क पर चढ़ा देसी खुमार, पहन शेरवानी हुए घोड़ी पर सवार ! देखें तस्वीरें

 

AI को हिंदी सिखाइए, हर घंटे 2000 रुपए कमाइए... इस कंपनी में मिल रही जॉब