आइकू के अपकमिंग फोन में 50MP सैमसंग GN5 का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस हैंडसेट में 2MP का पोर्टरेट लेंस भी मिल सकता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
टेक डेस्क : आइकू अपना जबरदस्त स्मार्टफोन iQOO Neo 7 Pro 5G लॉन्च करने को तैयार है। इस अपकमिंग हैंडसेट की भारतीय मार्केट में एंट्री इसी महीने के आखिरी में हो सकती है। कुछ दिन पहले ही कंपनी की तरफ से कंफर्म किया गया था कि नियो 7 सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्द ही आ रही है। हाल ही में आइकू सीईओ निपुन मार्या ने इसका एक टीजर भी जारी किया है। आइए एक नजर में जानते हैं नियो 7 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशंस और फुल डिटेल्स...
iQOO 7 Neo Pro कलर ऑप्शन
आइकू के सीईओ ने जो टीजर जारी किया है, उसके मुताबिक, नियो 7 का टीजर जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस टीजर से पता चलता है कि यह फोन ऑरेंज कलर में आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में iQOO Neo 8 5G को iQOO Neo 7 Pro 5G के तौर पर कंपनी पेश कर सकती है। बता दें कि पिछले महीने ही नियो 8 5G चीन में लॉन्च हुआ है।
iQOO 7 Neo Pro स्पेसिफिकेशंस
आइकू नियो 7 प्रो फोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस में 6.68 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में 1.5K का रिजॉल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट की सपोर्ट के साथ यह फोन आ सकता है।
iQOO 7 Neo Pro कैमरा
आइकू का नया फोन ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 13 के साथ एंड्रायड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर ऑपरेट हो सकता है। इस फोन में OIS सपोर्ट मिल सकता है। 50MP सैमसंग GN5 का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस हैंडसेट में 2MP का पोर्टरेट लेंस भी मिल सकता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
iQOO 7 Neo Pro कीमत
आइकू के इस फोन की ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमतों की जानकारी भी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत 38,000 रुपए से लेकर 42,000 रुपए तक हो सकती है। हालांकि, फोन कब तक लॉन्च होगा, कंपनी ने डेट कंफर्म नहीं की है। कहा जा रहा है कि जून के आखिरी तक फोन लॉन्च हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
Realme 11 Pro : 200MP कैमरे वाला 5G फोन ला रहा रियलमी, मक्खन की तरह प्रोसेसर, डिजाइन धांसू