सार
सस्ता, अच्छा और बेस्ट कैमरे वाला वीवो का 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाला है। वीवो V29 Series में तीन स्मार्टफोन मार्केट में एक साथ ला सकती है। इनमें Vivo V29, Vivo V29 Pro और Vivo V29 Lite की एंट्री हो सकती है।
टेक डेस्क : Vivo V29 Pro का इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही यह फोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे देगा। वीवो V29 Series में तीन स्मार्टफोन मार्केट में एक साथ ला सकती है। इनमें Vivo V29, Vivo V29 Pro और Vivo V29 Lite की एंट्री हो सकती है। ये तीनों 5G स्मार्टफोन होंगे। हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया गया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ फीचर्स के साथ आप टीजर को देख सकते हैं।
Vivo V29 Pro डिजाइन
वीवो टीजर में फोन की जो डिजाइन देखने को मिल रही है, उसके मुताबिक, यह पिछले मॉडल की तरह कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ रहा है। फोन का पावर बटन और वॉल्यूम राइट हैंड साइड पर है। ब्लैक कलर में यह फोन बवाल मचाने वाला है।
Vivo V29 Pro फीचर्स
अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, Vivo V29 Pro का डिस्प्ले 6.7 इंच का FHD OLED हो सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखेगा। 64MP का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। 50MP का सेल्फी कैमरा भी इस फोन के साथ आएगा। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी और 66W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
Vivo V29 Pro स्टोरेज
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर कंपनी दे सकती है। स्टोरेज की बात करें तो 12GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज इस फोन के साथ मिल सकता है। भारत में यह फोन दूसरे स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है।
Vivo V29 Pro लॉन्च डेट
इस फोन का जो टीजर लिक हुआ है, उसमें इसकी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स का पता नहीं चल पाया है। पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन जून में भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च हो सकती है। चीन में 31 मई को ही फोन लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक कंफर्मेशन नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें
Motorola Edge 40 : लॉन्च हो गया दुनिया के सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, जानिए 10 खूबियां
5 सबसे सॉलिड कैमरा वाले Smartphones, परफेक्ट आती है फोटो... दाम 20 हजार से भी कम