अरे वाह ! आधी कीमत पर मिल रहा Blue Star 1.5 Ton Split AC, जबरदस्त वारंटी के साथ

Published : Jun 05, 2023, 02:48 PM IST
Air Conditioner Effects

सार

Blue Star 1.5 Ton Split AC पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। आप बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफस का फायदा भी उठा सकते हैं। इस एसी को खरीदने पर आप बिजली की बचत भी कर सकते हैं।

टेक डेस्क : चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए आजकल AC का यूज बढ़ गया है। हालांकि, महंगे होने के चलते काफी कम घरों में ही एसी का इस्तेमाल होता है। अगर आपका बजट भी कम है और आप चाहकर भी एसी नहीं लगवा पा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Blue Star Split AC पर गजब की छूट चल रही है। आधी कीमत पर आप Blue Star 1.5 Ton Split AC खरीद सकते हैं। ब्लू स्टार एसी की अपनी खासियत होती है। यह एसी 50 डिग्री सेटीग्रेट तक टेंपरेचर पर आसानी से काम करता है। तो चलिए जानते हैं कहां मिल रही एसी पर इतनी बड़ी छूट...

Blue Star 1.5 Ton Split AC पर डिस्काउंट

ब्लू स्टार एसी को आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart से ऑर्डर कर सकते हैं। यहां यह एसी 62,250 रुपए में लिस्टेड है. हालांकि, इस वक्त इस पर 42 परसेंट का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में ब्लू स्टार का यह एसी आपको सिर्फ 35,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं कई बैंक ऑफर्स का फायदा भी आप उठा सकते हैं।

ब्लू स्टार स्प्लिट एसी पर बैंक ऑफर

अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो EMI पर इस एसी को 1250 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। 3 से 4 हजार तक का बैंक ऑफर का लाभ भी आप उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको 40-50 हजार रुपए तक शॉपिंग करनी पड़ेगी।

Blue Star 1.5 Ton Split AC पर एक्सचेंज ऑफर

इस एसी पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आपके पास पुराना एसी है तो फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज कर 4,500 रुपए की छूट पा सकते हैं। बस आपके पुराने एसी की कंडीशन सही होनी चाहिए। यह कितना पुराना मॉडल है, इस पर भी छूट डिपेंड करेगी। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है। वहीं, कंप्रेसर की 10 साल और PCB की 5 साल की वारंटी मिल रही है।

बिजली बचाएगी Blue Star Split AC

ब्लू स्टार का स्प्लिट एसी को चलाने पर आप 15 प्रतिशत तक बिजली बचा सकते हैं। इस एसी में ऑटो रिस्टार्ट मोड, डस्ट फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर कंपनी ने दिए हैं। कॉपर कंडेसर की वजह से इसमें कूलिंग की प्रॉब्लम भी नहीं आती है।

इसे भी पढ़ें

बेहद कमाल है AC में लगी यह टेक्नोलॉजी...चिलचिलाती गर्मी से झटपट मिलती है राहत, बिजली बिल भी आएगा हाफ

 

गजब ! जून की गर्मी में भी Room को शिमला बना देगा यह छोटू AC, कीमत सिर्फ 10,000

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच