- Home
- Technology
- Tech News
- बेहद कमाल है AC में लगी यह टेक्नोलॉजी...चिलचिलाती गर्मी से झटपट मिलती है राहत, बिजली बिल भी आएगा हाफ
बेहद कमाल है AC में लगी यह टेक्नोलॉजी...चिलचिलाती गर्मी से झटपट मिलती है राहत, बिजली बिल भी आएगा हाफ
- FB
- TW
- Linkdin
एयर कंडीशनर खरीदने से पहले एक ऐसी टेक्नोलॉजी के बारें में जान लीजिए जो बिजली बिल को हाफ कर देता है। हम बात कर रहे हैं एसी में आने वाली इन्वर्टर टेक्नोलॉजी की। नॉन-इन्वर्टर एसी की तुलना में इन्वर्टर AC बिजली की ज्यादा बचत करते हैं। इससे बिजली बिल कम आता है।
ट्रेडिशनल एसी में जो कंप्रेसर होता है, वह फिक्स्ड स्पीड में चलता है। मतलब निर्धारित तापमान तक पहुंचने के लिए यह या ऑफ हो जाता है या ऑन। वहीं, इन्वर्टर एसी में वैरिएबल स्पीड वाला कंप्रेसर होता है, जो कूलिंग के हिसाब से स्पीड को एडजस्ट कर लेता है। अलग-अलग स्पीड पर यह लगातर चलता रहता है।
एंबिएंट कंडीशन और कूलिंग की डिमांड के हिसाब से इन्वर्टर एसी कंप्रेसर स्पीड को एडजस्ट कर लेते हैं और कूलिंग कैपेसिटी को मॉड्यूलेट कर पाते हैं। इसके बाद निर्धारित टेंपरेचर तक पहुंचने के बाद कंप्रेसर स्लो हो जाता है। इससे एनर्जी कंजप्शन कम हो जाता है।
जब तापमान में बड़ा अंतर होता है तब कंप्रेसर तेजी से चलकर पूरे रूम को कूल कर देता है। इसकी फ्लेक्सिबिलिटी के कारण इन्वर्टर एसी खुद को कंडीशन के अनुसार ढाल लेता है और पावर यूज को ऑप्टिमाइज कर लेता है।
नॉन इन्वर्टर एसी में बार-बार कंप्रेसर ऑन-ऑफ होने से बिजली की खपत ज्यादा होती है। कंप्रेसर स्पीड कंट्रोल, कम स्टार्ट-स्टॉप साइकिल और टेम्परेचर स्टेबिलिटी के कॉम्बिनेशन के चलते इन्वर्टर एसी काफी ज्यादा बिजली बचाते हैं। कुछ स्टडी में भी पाया गया है कि अलग-अलग कंडीशन और यूज पैटर्न के अनुसार नॉन-इन्वर्टर एसी की तुलना में इन्वर्टर एसी 30 से 50 परसेंट तक बिजली बचा लेते हैं।
इसे भी पढ़ें
गजब ! जून की गर्मी में भी Room को शिमला बना देगा यह छोटू AC, कीमत सिर्फ 10,000
OMG ! आ गया एसी वाला बेडशीट...तपती गर्मी होगी छूमंतर, आएगी चैन की नींद