- Home
- Technology
- Tech News
- Latest 5G SmartPhones in India : बदलने की सोच रहे फोन, जानिए आपके लिए सबसे बेस्ट कौन
Latest 5G SmartPhones in India : बदलने की सोच रहे फोन, जानिए आपके लिए सबसे बेस्ट कौन
- FB
- TW
- Linkdin
iPhone 14
इंडियन मार्केट में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max 5G स्मार्टफोन धड़ल्ले से बिक रहा है। वर्तमान में इस फोन पर फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर भी मिल रहा है। iPhone 14 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है। इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Pro वैरिएंट 6.1-इंच और 6.7-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प् के साथ आ रहा है। iPhone 14 और 14 Plus में 6.1 और 6.7 इंच की 60Hz OLED, 1200 निट्स HDR ब्राइटनेस मिल रही है। iPhone 14 और 14 Plus में A15 Bionic चिपसेट कंपनी दे रही है। iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में A16 Bionic चिपसेट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर 128 जीबी वैरिएंट की कीमत इस समय 67,999 रुपए है।
Vivo X90
इसी साल अप्रैल में भारत में वीवो के दो स्मार्टफोन Vivo X90 Pro और Vivo X90 लॉन्च हुए। दोनों फोन 5G एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS पर चलते हैं। Vivo X90 Pro में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सल का ही दूसरा कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Vivo X90 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को आप 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि 12GB RAM +256GB स्टोरेज वैरिएंट 63,999 रुपए में आ रहा है। Vivo X90 Pro के 12GB RAM +256GB स्टोरेज वैरिएंट 84,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S21 FE
Exynos 2100 चिपसेट के साथ आ रहे इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच की फुल एचडी+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले मिल रहा है। इस फोन की बैटरी 4500mAh की है। 25W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 12+12+8MP के ट्रिपल रियर सेंसर और 32MP का सेल्फी सेंसर कस्टमर्स को मिल रहा है। 8+128GB वैरिएंट को फ्लिपकार्ट से 39,999 रुपए और 8+256GB को 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Realme GT Neo 3
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट पर चलता है। 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा यह फोन सिर्फ 15 मिनट में ही फुल चार्ज हो सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 6.7-इंच का फुल एचडी+ AMOLED है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। मेन कैमरा 50MP का Sony IMX766 सेंसर और OIS के साथ आ रहा है। दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है। फ्लिपकार्ट से 12+256 जीबी वैरिएंट को आप 42,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M53 5G
Samsung की M सीरीज Galaxy M53 5G काफी लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ भारत में मिल रहा है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैरा 32MP का है। इस फोन में 120Hz फुल एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। इस फोन का 6+128GB वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर 24,990 रुपए और 8+128GB वैरिएंट 25,799 रुपए में आता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
यह वनप्लस का बजट रेंज वाला 5G दमदार स्मार्टफोन है। Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर चलने वाले इस फोन में 6GB रैम और 1TB की स्टोरेज का सपोर्ट मिल रहा है। इस फोन में 6.59 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। यह फोन एंड्रायड V12 OS पर चलता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP+ 2MP + 2MP सेंसर मिलता है। इस फोन के फ्रेंट में 16MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है। इसका 6+128GB वैरिएंट सिर्फ 18,900 रुपए में फ्लिपकार्ट पर अवेलबल है।
इसे भी पढ़ें
Realme 11 Pro : 200MP कैमरे वाला 5G फोन ला रहा रियलमी, मक्खन की तरह प्रोसेसर, डिजाइन धांसू