Apple WWDC 2023 : घर बैठे यहां देखें एपल का सबसे बड़ा इवेंट, पाएं फुल अपडेट्स

इस इवेंट में Apple iOS, iPadOS, macOS, watchOS और TVOS के नए वर्जन कंपनी अनविल करेगी। इसके साथ ही AR/VR mixed-reality headset का लंबा इंतजार भी खत्म हो सकता है। इस इवेंट में 15 इंच वाले MacBook Air की झलक भी देखने को मिलेगी।

टेक डेस्क : Apple का सबसे बड़ा इवेंट WWDC 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ल्ड वाइड डेवलपर कांफ्रेंस में एपल दुनिया के सामने नए हार्टवेयर और सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी। अपने कस्टमर्स के एक्सपीरिएंस को और एन्हांस करने कंपनी पूरी तरह तैयार है। एपल लवर्स के लिए WWDC का यह एडिशन बेहद खास है। इस इवेंट में iOS 17, watchOS और macOS 14 के फीचर्स और कैपिबिलिटीज को दुनिया के सामने कंपनी रखेगी।

Apple WWDC 2023 इवेंट शेड्यूल

Latest Videos

वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस पिछले तीन साल की तरह इस बार भी 5 जून से 9 जून तक चलेगा। इस इवेंट में कुछ डेवलपर्स और स्टूडेंट्स को एपल पार्क में इनवाइट किया गया है। वहीं, ऑनलाइन भी इस इवेंट का पूरा लुत्फ आप उठा सकते हैं।

Apple WWDC 2023 कौन-कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च

सोमवार के इवेंट में Apple iOS, iPadOS, macOS, watchOS और TVOS के नए वर्जन कंपनी अनविल करेगी। इसके साथ ही AR/VR mixed-reality headset का लंबा इंतजार भी खत्म हो सकता है। इस इवेंट में 15 इंच वाले MacBook Air की झलक भी देखने को मिलेगी।

Apple WWDC 2023 वेन्यू

एपल का सबसे बड़ा इवेंट Apple Park, Cupertino और California में आयोजित हो रहा है। सोमवार सुबह 10 बजे से शुरुआत होने के बाद डेवलपर्स के लिए नई टेक्नोलॉजी और अपडेट की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे प्लेटफॉर्म स्टेट ऑफ यूनियन की तरफ से किया जाएगा।

ऑनलाइन देखें Apple WWDC 2023 इवेंट

अगर आप घर बैठे Apple के इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो YouTube चैनल पर लाइव-स्ट्रीम देख सकते हैं। सफारी या क्रोम ब्राउजर की मदद से भी एपल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा इवेंट देख सकते हैं। लाइवस्ट्रीम सेशन में Apple TV ऐप के वॉच नाउ सेक्शन में भी आप ट्यून कर सकते हैं। iPhone, iPad, Mac और Apple TV पर यह अवेलबल है। Apple Keynote पर भी पूरा इवेंट लाइव-स्ट्रीम हो रहा है।

इसे भी पढ़ें

Apple Stores in India : मुंबई-दिल्ली के बाद अब इन 3 जगहों पर खुलेगा ऐपल स्टोर, 2027 तक इतनी होगी संख्या

 

पुलिस टीम में क्यों नहीं होती बिल्लियां? Elon Musk को दिल्ली पुलिस का गजब का जवाब

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप