
टेक डेस्क : Twitter के मालिक एलन मस्क आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब वे अपने देसी अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वे शेरवानी पहन, घोड़ी पर सवार हैं। उनका यह अवतार भारतीय दूल्हे (Elon Musk Indian Groom) का है। जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। ये तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जेनरेटेड हैं। एक बार इन फोटोज को देखने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल है। इन तस्वीरों को देख आप भी एक बार चौंक जाएंगे। आइए डालते हैं दूल्हा बने मस्क पर एक नजर...
दूल्हा बन घोड़ी पर सवार एलन मस्क
मस्क की ये तस्वीरें रोलिंग कैनवास प्रेजेंटेशन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में एलन मस्क शेरवानी पहनकर घोड़ी पर सवार हैं। दूसरी तस्वीर में वे शेरवानी में बारातियों के बीच नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें कल्पना कर बनाई गई हैं। पहली नजर में तो ये बिल्कुल असली ही नजर आती हैं। ऐसा लगता है जैसे मस्क सच में दूल्हा बन गए हैं। तस्वीरों में देसी दूल्हा बन मस्क की मुस्कराहट पर यूजर्स फिदा हो जा रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इन तस्वीरों को शेयर किया गया है।
जब मस्क ने की इंडियन वेडिंग
इन तस्वीरों को शेयर कर इनमें कमाल का कैप्शन दिया गया है। फोटोज के साथ लिखा गया है कि 'जब एलन मस्क इंडियन वेडिंग की-मेरी कल्पना में।' बता दें कि एआई की दुनिया तेजी से बदल रही है। आए दिन इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
एलन मस्क की फोटोज पर यूजर्स का रिएक्शन
एआई जेनरेटेड मस्क की इन फोटोज को सोशल मीजिया पर यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। गजब के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। इन फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'शानदार, ऐसा लग रहा यह असली है।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- 'हा..हा Love This.'
इसे भी पढ़ें
पुलिस टीम में क्यों नहीं होती बिल्लियां? Elon Musk को दिल्ली पुलिस का गजब का जवाब
Twitter को GoodBye कहने वाली यह महिला कौन है, 12 महीने में ही क्यों छोड़ा Elon Musk का साथ
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News