ऐपल भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी ने भारतीय यूजर्स तक ऐपल प्रोडक्ट्स पहुंचाने का मेगा प्लान तैयार कर लिया है। मुंबई-दिल्ली के बाद अब इन तीन जगहों पर जल्द ही ऐपल के फ्रेश स्टोर ओपन (Apple Stores in India) करेगी।
टेक डेस्क : भारत में Apple अपना मेगा प्लान तैयार कर रही है। इसी साल अप्रैल में कंपनी के दो स्टोर्स भारत में ओपन हुए हैं। पहला मुंबई के BKC जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में है और दूसरा दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल (Apple Stores in India) में खोला गया है। दोनों स्टोर ने ही एक महीने में ही ताबड़तोड़ कमाई कर रिकॉर्ड बना डाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल के दोनों स्टोर ने महीनेभर में ही 45 से 50 करोड़ की सेल्स हुई है। कंपनी का प्लान है कि 2027 तक अलग-अलग देशों में कुल 53 नए स्टोर खोल दिए जाएं।
2027 तक ऐपल के 53 नए स्टोर्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी दुनियाभर में 53 नए स्टोर्स को खोलने की प्लानिंग कर रही है। ये स्टोर्स एशिया-प्रशांत क्षेत्र, यूरोप, मध्य-पूर्व, अमेरिका और कनाडा में ओपन किए जाएंगे। कंपनी 24 फ्रेश स्टोर ऐसे भी खोलेगी, जो पूरी तरह अलग होंगे। कंपनी इस दौरान ऑफलाइन स्टोर्स को बढ़ाने का प्लान बना रही है ताकि हर किसी तरह ऐपल के प्रोडक्ट्स पहुंच सके।
भारत में ओपन होंगे ऐपल के 3 नए स्टोर
रिपोर्टस के अनुसार, मुंबई-दिल्ली के बाद अब ऐपल भारत में 3 और नए स्टोर खोलने पर विचार कर रहा है। इसमें 2 मुंबई और एक दिल्ली में स्टोर खोला जाएगा। मुंबई के बोरीवली और वर्ली में ऐपल के स्टोर खोल सकती है। दिल्ली के DLF Promenade शॉपिंग मॉल में भी कंपनी नया स्टोर खोल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के बदा यह सबसे बड़ा ऐपल स्टोर होगा। साल 2026 तक यह ओपन होगा। हालांकि, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है कि क्या ऐपल भारत के दूसरे शहरों में भी अपने स्टोर खोलेगी?
इस शहर में भी खुल सकता है ऐपल स्टोर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मुंबई-दिल्ली के अलावा बेंगलुरु में भी अपना स्टोर खोलने की प्लानिंग कर रही है। बता दें कि ऐपल की तरफ से पहले ही बताया गया था कि वह भारत में अपना बिजनेस बढ़ाना चाहती है। बेंगलुरु में बिल्डिंग भी लीज पर कंपनी ने ली है। जल्द ही यहां भी ऐपल का स्टोर खुल सकता है।
इसे भी पढ़ें
पुलिस टीम में क्यों नहीं होती बिल्लियां? Elon Musk को दिल्ली पुलिस का गजब का जवाब
Twitter को GoodBye कहने वाली यह महिला कौन है, 12 महीने में ही क्यों छोड़ा Elon Musk का साथ