पुलिस टीम में क्यों नहीं होती बिल्लियां? Elon Musk को दिल्ली पुलिस का गजब का जवाब

Published : Jun 02, 2023, 05:32 PM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 05:34 PM IST
cost 8 Dollar per month, Twitter overlord Elon Musk announced

सार

एलन मस्क के सवाल पर अब तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के जवाब की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। जवाब देने वाले को प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं।

टेक डेस्क : 'पुलिस टीम में कुत्ता ही होता है, बिल्ली क्यों नहीं' Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के इस सवाल का दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मजेदार जवाब दिया है। दरअसल, मस्क ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, जिसमें उनका बेटा उनसे पूछता है कि पुलिस टीम में कुत्ते तो होते हैं लेकिन बिल्लियां नहीं, आखिर क्यों? मस्क ने यही सवाल ट्विटर पर पूछ लिया. जिसका जवाब अब दिल्ली पुलिस ने दिया है।

पुलिस टीम में बिल्लियां क्यों नहीं होती

ट्विटर के पूर्व सीईओ मस्क को दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा- 'आप अपने बेटे को बता दें कि पुलिस में बिल्लियां इसलिए नहीं होती क्ंयोकि वे feline y और purr petration के लिए बुक कर ली जाती हैं।' अपने इस जवाब में दिल्ली पुलिस ने शब्दों से खेला है। उन्होंने अपने आंसर में जिन शब्दों का यूज किया है, उसका मतलबि क्राइम होता है। पुलिस ने रिस्पॉन्स में मजाकिया अंदाज में ही जवाब दिया है और कहा है कि बिल्लियां क्राइम करने पर बुक यानी अंदर कर ली जाती हैं। बता दें कि Felony और perpetration हिंदी मतलब अपराध होता है।

 

 

एलन मस्क के ट्वीट पर यूजर्स का रिएक्शन

बता दें कि मस्क ने जो सवाल पूछा था, उस पर अब तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के जवाब की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल को जो भी चला रहा है, उसे प्रमोट करना चाहिए। मस्क के इस ट्वीट पर 176.3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है, जबकि 753 ने बुक मार्क भी किया है।

एलन मस्क के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स

मस्क ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते हैं। दुनियाभर में उनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं। ट्विटर के मालिक को 141 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ा है। इस पद की जिम्मेदारी NBC की पूर्व यूनिवर्सल एडवरटाइजिंग चीफ लिंडा याकारिनो को सौंप दिया है।

इसे भी पढ़ें

Twitter को GoodBye कहने वाली यह महिला कौन है, 12 महीने में ही क्यों छोड़ा Elon Musk का साथ

 

WhatsApp का सबसे बड़ा एक्शन : भारत में 74,52,500 अकाउंट बैन, कहीं आपका Account भी तो नहीं

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच