
Water Heater for Home: ठंड में गीजर हर घर की जरूरत है, ताकि पानी भी गरम मिले और इसमें ज्यादा वक्त भी न लगें। अगर आप भी गीजर की तलाश कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 3000 रुपए की रेंज में आने वाले वाटर हीटर, जो हर किसी के बजट में फिट बैठेंगे। चलिए जानते हैं उन डील्स के बारे में, जो काम बिल्कुल आसान कर देंगी।
हायर कंपनी का तीन लीटर वाला इंस्टेंट वाटर हीटर अमेजन से ₹6,000 की कीमत से हटकर 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ 3,026 रुपए में खरीदा जा सकता है। ब्लैक कलर में आने वाला ये प्रोडक्ट 3kw फास्ट हीटिंग, कॉपर हीटिंग एलिमेंट, 6.5 बार प्रेशर संग आता है। यहां पर आपको 5 साल की टैंक वारंटी भी मिल रही है। अधिक जानकारी के लिए मुख्य साइट विजिट करें।
ये भी पढ़ें- 1 लाख वाला सोफा सेट 17,499रु में ! देखें लेटेस्ट ऑफर और डील्स
₹6,659 की कीमत वाला लॉन्ग वे कंपनी का गीजर अमेजन पर 54% ऑफर के साथ ₹3,089 में ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो तीन महीने के लिए ₹1,030 के हिसाब से किश्त का विकल्प भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। खासियत की बात करें, तो यहां पर मल्टीपल सेफ्टी सिस्टम, एंटी रस्ट कोटिंग संग 5 साल की वारंटी मिल रही है।
ये भी पढ़ें- 750W Mixer Grinder 344रु किश्त पर ! एक्सप्लोर करें ये ऑप्शन
क्रॉप्टन कंपनी का पांच लीटर वाला वाटर हीटर गीजर ₹7,299 की असल प्राइस की बजाय 53% ऑफर संग ₹3,399 रुपए में खरीद सकते हैं। यहां पर तीन लेवल सेफ्टी और फूड ग्रेड टेक्नोलॉजी, रस्ट प्रूफ बॉडी, दो साल एलिमेंट वारंटी और 5 साल की टैंक वारंटी मिलेगी। एक साथ पैसा नहीं देने चाहते हैं तो तीन महीनों के लिए ₹1,133 के हिसाब से No Cost EMI का विकल्प देखें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।