बेटे की आवाज़ पर भी भरोसा न करें, AI से ठगते-ठगते बचा एक पैरेंट्स

Published : Oct 02, 2024, 06:43 PM IST
बेटे की आवाज़ पर भी भरोसा न करें, AI से ठगते-ठगते बचा एक पैरेंट्स

सार

अमेरिका में एक व्यक्ति के बेटे की आवाज़ की एआई से नक़ल बनाकर उसके माता-पिता से 25 लाख रुपये से ज़्यादा की ठगी करने की कोशिश की गई. माता-पिता को शक होने पर उन्होंने अपने बेटे से संपर्क किया तो ठगी का ख़ुलासा हुआ.

एआई तकनीक की मदद से बेटे की आवाज़ की नक़ल बनाकर माता-पिता से पैसे ठगने की कोशिश की गई. अमेरिका के फ्लोरिडा के रहने वाले जे शूस्टर नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया कि ठगों ने उनके माता-पिता को फंसाने की कोशिश की.

जे शूस्टर की आवाज़ की नक़ल करके ठगों ने उनके माता-पिता से 30,000 डॉलर (25 लाख रुपये से ज़्यादा) ठगने की कोशिश की. शूस्टर की आवाज़ में माता-पिता को भेजे गए फ़ोन संदेश में ठगों ने कहा कि वह एक सड़क दुर्घटना मामले में फंस गया है और जेल से ज़मानत के लिए पैसे की ज़रूरत है. उनके माता-पिता पहले तो घबरा गए लेकिन बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ.

जे शूस्टर फ्लोरिडा स्टेट हाउस के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में बताया कि उनके स्थानीय टीवी पर चुनाव प्रचार के लिए आने के कुछ दिन बाद ही उनके माता-पिता को इस तरह का एक फर्जी फ़ोन आया था.

उन्होंने इस ठगी की जानकारी भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ही दी. उन्होंने बताया कि यह घटना इस बात का सबूत है कि महज़ 15 सेकंड की आवाज़ होने पर भी एआई क्लोनिंग के ज़रिए आवाज़ की हूबहू नक़ल बनाई जा सकती है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की ठगी के प्रति सभी को सावधान रहना चाहिए और बेहतर एआई नियंत्रण लाने का यही सही समय है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी बताया कि वॉइस-क्लोनिंग तकनीक का यह एक बहुत ही दुखद पहलू है।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स