बेटे की आवाज़ पर भी भरोसा न करें, AI से ठगते-ठगते बचा एक पैरेंट्स

अमेरिका में एक व्यक्ति के बेटे की आवाज़ की एआई से नक़ल बनाकर उसके माता-पिता से 25 लाख रुपये से ज़्यादा की ठगी करने की कोशिश की गई. माता-पिता को शक होने पर उन्होंने अपने बेटे से संपर्क किया तो ठगी का ख़ुलासा हुआ.

rohan salodkar | Published : Oct 2, 2024 1:13 PM IST

एआई तकनीक की मदद से बेटे की आवाज़ की नक़ल बनाकर माता-पिता से पैसे ठगने की कोशिश की गई. अमेरिका के फ्लोरिडा के रहने वाले जे शूस्टर नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया कि ठगों ने उनके माता-पिता को फंसाने की कोशिश की.

जे शूस्टर की आवाज़ की नक़ल करके ठगों ने उनके माता-पिता से 30,000 डॉलर (25 लाख रुपये से ज़्यादा) ठगने की कोशिश की. शूस्टर की आवाज़ में माता-पिता को भेजे गए फ़ोन संदेश में ठगों ने कहा कि वह एक सड़क दुर्घटना मामले में फंस गया है और जेल से ज़मानत के लिए पैसे की ज़रूरत है. उनके माता-पिता पहले तो घबरा गए लेकिन बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ.

Latest Videos

जे शूस्टर फ्लोरिडा स्टेट हाउस के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में बताया कि उनके स्थानीय टीवी पर चुनाव प्रचार के लिए आने के कुछ दिन बाद ही उनके माता-पिता को इस तरह का एक फर्जी फ़ोन आया था.

उन्होंने इस ठगी की जानकारी भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ही दी. उन्होंने बताया कि यह घटना इस बात का सबूत है कि महज़ 15 सेकंड की आवाज़ होने पर भी एआई क्लोनिंग के ज़रिए आवाज़ की हूबहू नक़ल बनाई जा सकती है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की ठगी के प्रति सभी को सावधान रहना चाहिए और बेहतर एआई नियंत्रण लाने का यही सही समय है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी बताया कि वॉइस-क्लोनिंग तकनीक का यह एक बहुत ही दुखद पहलू है।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई