इस टेलीकॉम कंपनी का 30 दिन वाला 'धमाका', 199 रुपये में हर दिन पाएं 2GB डाटा

Published : Jun 25, 2025, 02:17 PM IST
bsnl 199 recharge plan details

सार

30 Days Validity Recharge Plan: 199 रुपए में शानदार प्रीपेड रिचार्ज देखें जिसमें 30 दिनों तक हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 फ्री SMS और फ्री कॉलर ट्यून जैसी बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं। जानिए इस सस्ते और दमदार प्लान के बारे में पूरी जानकारी।

आजकल रिचार्ज हद से ज्यादा महंगा हो गया है। 30 दिन का हो या फिर 84 दिन तक हर प्लान को चुनने से पहले सोचना पड़ता है लेकिन हाल में एक टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में यूजर्स की पॉकेट का ध्यान रखते हुए शानदार रिचार्ज ऑफर पेश किया है। जहां पर मात्र 199 रुपए में 30 दिन तक 2GB डेटा मिलेगा। इसके साथ की बेनीफिटि्स भी मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं उसे ऑफर के बारे में।

बीएसएनएल में 199 का प्लान क्या है? (What is the plan of 199 in BSNL)

दरअसल, ये ऑफर बीएसएनएल ने लॉन्च किया है। कम बजट में शानदार मोबाइल रिचार्ज चाहिए तो ये बढ़िया है। यहां पर मात्र 199 रुपए में कई फायदे मिलेंगे। हर दिन कॉल्स के साथ 2GB डाटा आराम से यूज किया जा सकता है।

199 रूपए वाले रिचार्ज प्लान के फायदे (What are the benefits of the 199 plan)

  • अगर आप इस पैक का फायदा उठाते हैं तो 30 दिनों के लिए हर रोज 2GB डाटा मिलेगा। जिसके बाद स्पीड 40kbps की हो जाएगी। जो नॉर्मल ब्राउजिंग और मैसेजिंग के लिए बेस्ट है।
  • इस पैक के तहत Local & STD के सभी नेटवर्क पर Unlimited Free Calls कर सकेंगे। वहीं, रोमिंग के लिए भी फ्री कॉलिंग मिलेगी। यानी अतिरिक्त रिचार्ज नहीं कराना पडे़गा।
  • इसमें हर रोज 100 फ्री मैसेज भी मिलेंगे। जिसे किसी भी नेटवर्क पर भेजा जा सकता है।
  • ज्यादा कंपनी रिचार्ज पैक वैलिडिटी 28 दिनों तक देती है लेकिन इस पैक पर वैधता पूरे 30 दिन की है।

रिचार्ज प्लान डिटेल  (BSNL plan details 2025)

  • पैक में एक महीने के लिए फ्री BSNL Caller Tunes का लाभ उठाया जा सकता है।
  • इसमें कुछ एड ऑन सर्विस भी मिल सकती हैं।

कैसे करें रिचार्ज ? ( How to do phone recharge?) 

अगर आपको ये प्लान पसंद आया है तो BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर फोन और गूगल पे से रिचार्ज किया जा सकता है। 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स