
ग्राहकों को डेटा प्लान से जुड़े कई सारे ऑफर्स टेलीकॉम कंपनियां देती रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर BSNL ने दो नये प्लान लॉन्च करें एयरटेल-जियो की टेंशन बढ़ा दी है। बीएसएनएल लगातार कस्टमर को शानदार इंटरनेट एक्सपीरियंस के लिए अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर रहा है। यही वजह है आए दिन कोई न कोई नया रिचार्ज पैक आता रहता है। ऐसे में भी आप कम पैसों में शानदार डेटा प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये तलाश भी खत्म हो गई है।
हाल में कंपनी की तरफ एक साल की वैलेडिटी वाला रिचार्ज पैक लॉन्च किया गया है। खास बात है, इसके लिए मात्र 365 रुपए देने होंगे। ये कई सारे लाभों के साथ आता है। जहां शुरुआती 60 दिनों में हर रोज 2gb डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल्स का मजा उठा पाएंगे हालांकि 60 दिनों बाद प्लान तो एक्टिव रहेगा लेकिन इंटरनेट स्पीड कम की जा सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं।
जो लोग कम इंटरनेट और ज्यादा कॉलिंग इस्तेमाल करते हैं। उनके के लिए ये रिचार्ज बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। बजट फ्रेंडली होने के साथ 18 दिनों की वैधता के सात आता है। साथ में 2 जीबी डेटा भी मिलेगा।
ये बीएसएनल के सबसे पॉपुलर प्लान में शामिल है। जिसे देखते हुए इसमें कई सारे बदलाव की किये हैं। पहले रिचार्ज पैक की वैधता केवल 74 दिन की थी, जिसे बढ़ाकर अब 80 दिन कर दिया गया है। जहां तक बात बेनिफिट्स की करें तो अगर इस पैक का फायदा लेते हैं तो हर रोज 1GB डेटा, हर रोज 100sms मिलेंगे।
अगर आप हर महीने रिचार्ज करने की टेंशन से मुक्त होना चाहते हैं तो 365 रुपए वाले पैक को चुनें। ये 12 महीने तक डेटा और कॉल्स जैसी कई सुविधाएं देता है। यदि नेट का यूज इतना ज्यादा नहीं है तो 97 रुपए वाला पैक चुनें।
इसमें 80 दिन की वैधता मिलने के साथ शुरुआती 60 दिनों में 2 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि बाद इन लाभों में कमी आ सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News