BSNL का 4G धमाका: घर बैठे पाएं सिम, जानें कैसे

BSNL अपने किफायती प्लान और तेजी से बढ़ते 4G नेटवर्क के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। Jio, Airtel और Vodafone जैसे दिग्गजों को टक्कर देते हुए, BSNL अब घर बैठे 4G सिम प्रदान कर रहा है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 9:01 AM IST

नई दिल्ली: कम कीमत वाले प्लान के कारण पूरे देश में BSNL की धूम मची हुई है। वहीं दूसरी ओर BSNL 4G नेटवर्क की तैनाती का काम भी तेजी से चल रहा है। इन सभी कारणों से Jio, Airtel और Vodafone के ग्राहक धीरे-धीरे BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। खासकर टैरिफ बढ़ोतरी के बाद लोग प्राइवेट कंपनियों से सरकारी कंपनी की ओर रुख कर रहे हैं। अगर आप भी BSNL 4G सिम का इंतजार कर रहे हैं तो आपके घर बैठे सिम आपके घर पहुंच जाएगी। अब 4G सिम के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है। सिम आपके घर पहुंचेगी। 

अब तक भारत में BSNL के 25,000 4G टावर लगाए जा चुके हैं, इस प्रक्रिया में टाटा समूह की कंपनी साथ दे रही है। इसके जरिए BSNL देश का सबसे बड़ा नेटवर्क बनने की ओर अग्रसर है। BSNL का लक्ष्य इसके जरिए सबसे तेज और भरोसेमंद नेटवर्क सेवा प्रदान करना है।

Latest Videos

 

LILO ऐप
देश के कुछ हिस्सों में BSNL 4G नेटवर्क सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है। केरल, पुणे समेत कुछ जगहों पर यूजर्स 4G सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं और अपना नेटवर्क BSNL में बदल रहे हैं तो सिम आपके घर पहुंच जाएगी। आप LILO ऐप के जरिए 4G सिम बुक कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। इससे BSNL सिम आपके घर पहुंच जाएगी।

अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो कोई बात नहीं। BSNL ग्राहकों को 4G सिम ऑर्डर करने का एक और विकल्प दे रहा है। व्हाट्सएप पर 8891767525 नंबर पर Hi टाइप करके मैसेज करना होगा। इससे आप बिना किसी परेशानी के अपना नेटवर्क बदल सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'