इंस्टाग्राम ने लिया बहुत बड़ा फैसला: अब यूजर्स को नहीं दिखेंगे ये फिल्टर्स

इंस्टाग्राम ने थर्ड पार्टी ब्यूटी फिल्टर्स पर रोक लगा दी है, जो यूजर्स को अपनी तस्वीरों को और आकर्षक बनाने की सुविधा देते थे। कंपनी के अनुसार, ये फिल्टर्स वास्तविकता से परे हैं और महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहे हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 8:49 AM IST

इंस्टाग्राम ऐप का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं। फोटो, वीडियो, रील्स पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम के जरिए ही कई लोग लोकप्रिय भी हुए हैं। अब इंस्टा की पैरेंट कंपनी मेटा ने एक अहम फैसला लिया है। इंस्टाग्राम पर कोई भी फोटो पोस्ट करते समय उसे और खूबसूरत दिखाने के लिए ब्यूटी फिल्टर्स का इस्तेमाल किया जा सकता था। लेकिन अब मेटा ने इन ब्यूटी फिल्टर्स पर रोक लगा दी है। इंस्टाग्राम पर अब थर्ड पार्टी ऑग्मेंटेड रियलिटी ब्यूटी फिल्टर्स नहीं दिखेंगे।

फोटो पोस्ट करते समय थर्ड पार्टी ब्यूटी फिल्टर्स का इस्तेमाल करके फोटो को और आकर्षक बनाया जा सकता था। अक्सर यह वास्तविकता से परे होता था, यह आरोप कोई नया नहीं है। इतना ही नहीं, कई लोगों ने इस बारे में नाराजगी भी जताई थी। लेकिन बहुत बड़ी संख्या में यूजर्स इन ब्यूटी फिल्टर का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को और खूबसूरत बनाकर पोस्ट कर रहे थे। यह फीचर जनवरी 2025 से पूरी तरह से बंद हो जाएगा। 

Latest Videos

 

सुंदरता के मानकों की तुलना में ब्यूटी फिल्टर का इस्तेमाल करके खींची गई तस्वीरें वास्तविकता से बहुत अलग होती हैं। इसी बीच इंस्टाग्राम द्वारा किए गए एक अध्ययन में इस बारे में कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी। इस अध्ययन में पता चला था कि ये ब्यूटी फिल्टर्स वाली तस्वीरें महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही हैं। 

थर्ड पार्टी ब्यूटी फिल्टर्स उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन मेटा द्वारा विकसित किए गए फिल्टर्स उपलब्ध रहेंगे। अधिकतर लोग थर्ड पार्टी ब्यूटी फिल्टर्स का ही इस्तेमाल करते थे। इस तरह के कई ब्यूटी फिल्टर्स मौजूद हैं। इन फिल्टर्स का इस्तेमाल करने का विकल्प अब इंस्टाग्राम ऐप में नहीं होगा। इसी तरह का विकल्प फेसबुक पर भी उपलब्ध था। लेकिन 2019 में ही मेटा ने इस पर रोक लगा दी थी। अब इंस्टाग्राम पर भी थर्ड पार्टी ब्यूटी फिल्टर्स बंद होने जा रहे हैं।

मेटा के अध्ययन के अनुसार, इन थर्ड पार्टी ब्यूटी फिल्टर्स ने 87% यूजर्स की नाक को विकृत या छोटा दिखाया है। इसके अलावा, 90% यूजर्स के होंठों को बड़ा दिखाया गया है। यूजर्स ने इस तरह की कई समस्याएं बताई हैं। माना जा रहा था कि थर्ड पार्टी की कुछ तकनीकी खामियों से इंस्टाग्राम ब्रांड को नुकसान हो रहा है। फेसबुक पर 2019 में जिन ब्यूटी फिल्टर्स को बैन किया गया था, अब उन्हें इंस्टा पर भी बैन किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम एक बेहद लोकप्रिय ऐप बनकर उभरा है। आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज, राजनेता, उद्योगपति तक इंस्टाग्राम के जरिए सक्रिय हैं। वे अपने प्रशंसकों, फॉलोअर्स के साथ सीधे संपर्क में रहते हैं। कई लोग फॉलोअर्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइक्स, क्लिक के जरिए कमाई का जरिया भी बना रहे हैं। मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम दुनिया के तीन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। साथ ही, ये तीनों प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स होने का गौरव भी हासिल कर चुके हैं। ये तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भारत में भी बेहद लोकप्रिय हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'