सार
अब सभी आईफोन और आईपैड पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सर्विस नहीं मिलेगी। मैक्रूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स कुछ पुराने आईफोन और आईपैड पर अपनी सर्विस बंद करने की तैयारी कर रहा है। अब से नेटफ्लिक्स की सर्विस केवल iOS 17, iPad OS 17 OS अपडेट प्राप्त करने वाले आईफोन और उसके बाद जारी किए गए फोन पर ही उपलब्ध होगी।
यह बदलाव iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 10, iPad Pro (पहली पीढ़ी), iPad (पांचवीं पीढ़ी) को प्रभावित करेगा। गौरतलब है कि इन डिवाइस को iOS 16, iPad OS 16 से ऊपर के वर्जन में अपग्रेड नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, इन डिवाइस पर नेटफ्लिक्स ऐप को कोई अपडेट, नया फीचर या बग फिक्स नहीं मिलेगा। मौजूदा ऐप इन डिवाइस पर काम करता रहेगा। यूजर्स इन डिवाइस पर वेब ब्राउजर के जरिए भी नेटफ्लिक्स की सर्विस का आनंद ले सकेंगे।
बिना फोन अपडेट किए कोई चारा नहीं!
यह कदम एप्लिकेशन डेवलपर्स द्वारा नए सॉफ्टवेयर में ट्रांज़िशन के हिस्से के रूप में उठाया गया है। इसका उद्देश्य ऐप के जरिए बेहतर अनुभव प्रदान करना है। नेटफ्लिक्स ऐप के कोड से मिली जानकारी के आधार पर मैक रूमर्स ने सबसे पहले नेटफ्लिक्स के इस कदम की रिपोर्ट दी थी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब से ऐप अपडेट पाने के लिए यूजर्स को कम से कम iOS 17 पर चलने वाले फोन पर स्विच करना होगा.