टेक डेस्क. जब से भारत की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया है, तब से BSNL फिर से चर्चा में आ गया है। कई यूजर्स BSNL पर शिफ्ट हो रहे है। ऐसे में बीएसएनएल भी नए-नए प्लान भी लेकर आ रहा है। आपको बता दें कि देश की लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा हुआ था। इन कंपनियों ने 25% से 35% तक बढ़ा दिया। ऐसे में इस मौके को BSNL बेहतर तरीके से भुना रहा है।
BSNL ने लाया ये प्लान
BSNL ने एक ब्रॉडबैंड प्लान जारी किया है। इसकी कीमत पहले 499 रुपए थी, लेकिन सरकारी कंपनी ने इस प्लान की कीमत में 100 रुपए की कटौती की है। ऐसे में यूजर्स को इस प्लान का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 399 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में यूजर्स को एक महीने में 3300 GB डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं। यानी की यूजर्स को हर दिन 110 डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
BSNL लाया सबसे लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान
BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान के पोर्टफोलियो में कई बदलाव किए है। कंपनी ने लिस्ट में ऐसे प्लान ऐड किए है, जिससे यूजर्स के लिए काफी किफायती साबित हो रहे है। BSNL ने 395 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 2399 रुपए है। इसकी खास बात ये है कि इसकी वैलिडिटी एक साल से ज्यादा है। इसकी कीमत 2399 रुपए और 395 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें टोटल 790 GB डाटा मिलता है। यही कि 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आपको हर रोज 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मुहैया करा रही है।
यह भी पढें…
BSNL ने लॉन्च किया 4G और 5G के लिए यूनिवर्सल सिम, जानें क्या होगा फायदा
वॉट्सऐप की तरह X पर भी शुरू होगी पेमेंट सर्विस, एलन मस्क बना रहे ऐप को परफेक्ट