यूट्यूब पर Video देखते-देखते सो जाते हैं आप, तो YouTube लाया ये धांसू फीचर

सार

यूट्यूब एक नए स्लीप फीचर का परीक्षण कर रहा है जो प्रीमियम ग्राहकों को एक निश्चित समय के बाद वीडियो प्लेबैक को स्वचालित रूप से रोकने की अनुमति देगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए एकदम सही है जो अक्सर पॉडकास्ट, ऑडियोबुक या म्यूजिक  सुनते हुए सो जाते हैं।

टेक डेस्क. अक्सर हम YouTube पर वीडियो देखते-देखते सो जाते हैं। और वीडियो चलते रहता है। इससे फोन की चार्जिंग और डेली डेटा वेस्ट हो जाता है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए Google के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब एक धांसू फीचर लेकर आ रहा है। इसमें अब नया स्लीप फीचर टेस्ट लाने की तैयारी कर रहा है। लेकिन ये फीचर सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। इससे कई यूजर्स की आम समस्या को सॉल्व हो सकती है।

यूजर्स को मिलेगी इस प्रॉब्लम से मुक्ति

Latest Videos

यूजर्स अक्सर पॉडकास्ट, ऑडियोबुक्स या कूलिंग म्यूजिक सुनते हुए सोना पसंद करते हैं। तब यूट्यूब का ये नया फीचर उनके लिए परफेक्ट है। ये फीचर यूजर्स को एक तय समय के बाद वीडियो प्लेबैक को अपने आप पॉज कर देता है।

ऐसे करता है ये फीचर काम

यूट्यूब के इस फीचर का फायदा लेने के लिए आपका प्रीमियम सब्सक्राइबर होना जरूरी है। इसके लिए साइन अप कर सकते हैं। फिर वीडियो प्ले करते समय सेटिंग्स मेनू पर जा सकते हैं। इसे इनेबल करने के बाद, यूजर्स 10 से 60 मिनट तक की टाइमर ड्यूरेशन में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं। वहीं, आप वीडियो के एंड पर प्लेबैक को पॉज करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

ये फीचर पहले से ही इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद

स्पॉटीफाई जैसे कई प्लेटफॉर्म ने पहले ही स्लीप टाइमर जैसे फीचर काम कर रहे है। वहीं, Tik Tok ने भी इस तरह के एक फीचर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। यूट्यूब ने देरी से ही सही लेकिन इस फीचर को प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए लेकर आ रहा है।

यह भी पढ़ें…

इंस्टाग्राम ला रहा Snap Maps फीचर, लेकिन आते ही ये क्यों घिरा विवादों में?

AI फीचर्स से लैस होगा iPhone SE 4, 2025 में होगा लॉन्च, जानें कैसी होगी डिजाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना