सार

इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर स्नैपचैट के स्नैप मैप्स जैसा एक नया फीचर लाने की तैयारी में है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी लोकेशन के साथ टेक्स्ट और वीडियो अपडेट शेयर कर पाएंगे। हालांकि, प्राइवेसी को लेकर चिंताएं भी उठ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर स्नैपचैट की तरह ही एक नया फीचर आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा अपने पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'स्नैप मैप्स' जैसा फीचर टेस्ट कर रहा है। हालांकि, यह फीचर अभी शुरुआती दौर में है और कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन आते ही यह फीचर विवादों में घिर गया है। 

इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपनी लोकेशन के साथ टेक्स्ट और वीडियो अपडेट मैप पर शेयर कर पाएंगे। यह मैप दोस्तों के साथ भी शेयर किया जा सकेगा। यह फीचर काफी हद तक स्नैपचैट के 'स्नैप मैप्स' जैसा है, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, प्राइवेसी को लेकर चिंताएं भी उठ रही हैं क्योंकि इससे यूजर्स की लोकेशन की जानकारी सार्वजनिक हो सकती है। इसे देखते हुए, इंस्टाग्राम प्राइवेसी सेटिंग्स को और मजबूत बनाने पर विचार कर रहा है ताकि यूजर्स अपने 'क्लोज फ्रेंड्स' के साथ ही अपनी लोकेशन शेयर कर सकें। 

अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। मेटा के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही नए फीचर्स लॉन्च करती है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि लोकेशन की जानकारी पब्लिक पोस्ट के तौर पर शेयर की जाएगी या नहीं और यह जानकारी कितने समय तक दूसरे यूजर्स को दिखाई देगी। 

यह पहली बार नहीं है जब इंस्टाग्राम ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से फीचर्स को कॉपी किया है। 'स्टोरीज' का आइडिया भी स्नैपचैट से ही लिया गया था। इसी तरह, ट्विटर को टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम ने 'थ्रेड्स' भी लॉन्च किया था। लोकेशन बेस्ड फीचर भी इंस्टाग्राम के लिए नया नहीं है। 2012 में, इंस्टाग्राम ने फोटो मैपिंग फीचर लॉन्च किया था, लेकिन कम इस्तेमाल के चलते 2016 में इसे बंद कर दिया गया था।