सार
टेक डेस्क. अगले साल यानी 2025 में iPhone SE 4 लॉन्च हो सकता है। इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि सबसे सस्ते नॉन-फ्लैगशिप iPhone में भी एप्पल इंटेलिजेंस के AI फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही ये बताया गया है कि iPhone SE मॉडल में iPhone 14 जैसा डिजाइन हो सकता है। इसमें एक शानदार कैमरा भी हो सकता है। आइए जानते है कि iPhone SE 4 में क्या खास होगा।
iPhone SE 4 में AI बेस्ड फीचर
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में एक रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक, एप्पल 2025 की शुरूआत में iPhone SE 4 लॉन्च कर सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone की इस मॉडल काफी अपग्रड भी हो सकते हैं। इसमें AI फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।
iPhone SE 4 में ये फीचर्स होंगे शामिल
साथ ही रिपोर्ट में ये दावा किया है कि इसका डिजाइन iPhone 14 जैसे हो सकता है। इसमें OLED पैनल पूरे डिवाइस में फैला होगा। इसका डिस्प्ले 6.1 इंच सुपर XDR डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकता है। इसमें इस्तेमाल होने वाला डिस्प्ले का का एक बड़ा हिस्सा BOE टेक्नोलॉजी से बना हुआ है।
iPhone SE 4 में कैमरा होगा शामिल है
इस रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone SE 4 में सिंगल 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। यह एप्पल के A18 चिपसेट के साथ 6GB और 8GB LPDDR5 रैम से लैस हो सकता है। इस बार इसके अपग्रेड वर्जन में फेस आईडी, USB टाइप C चार्जिंग और डेटा पोर्ट मिल सकता है। हालांकि अब तक इसकी कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें…
बड़े नुकसान से बचा सकता है USB कंडोम, जानें कब और कैसे करें इस्तेमाल
इंस्टाग्राम ला रहा Snap Maps फीचर, लेकिन आते ही ये क्यों घिरा विवादों में?