BSNL का धमाकेदार ऑफर, 5000GB डेटा-अनलिमिटेड कॉलिंग सिर्फ इतने रु. में...

BSNL ने अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान के साथ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने की ठान ली है। सिर्फ ₹999 में ग्राहकों को 200Mbps की स्पीड से 5000GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 24, 2024 5:22 AM IST

नई दिल्ली: BSNL अपने खास ऑफर्स के जरिए प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है. ये तो सौ फीसदी सच है. सभी टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल डेटा के साथ ब्रॉडबैंड सर्विस भी दे रही हैं. अब सरकारी कंपनी BSNL ने ऐसा नया प्लान पेश किया है, जिससे प्राइवेट कंपनियां हैरान हैं. BSNL ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर्स के लिए कम कीमत वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर्स को 200Mbps स्पीड से 5000GB डेटा मिलेगा. भारत संचार निगम लिमिटेड के इस 5000GB डेटा प्लान की जानकारी यहां दी गई है. 

BSNL भारत फाइबर प्लान
5000GB डेटा प्लान एक्टिवेट कराने के लिए ग्राहकों को हर महीने 999 रुपये का रीचार्ज कराना होगा. इस प्लान के तहत ग्राहकों को 200Mbps स्पीड से इंटरनेट मिलेगा. डेटा पैक खत्म होने के बाद 10Mbps स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. इस प्लान की एक और खासियत ये है कि BSNL कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं ले रहा है, यानी फ्री सर्विस दे रहा है. बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के BSNL भारत फाइबर इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.

Latest Videos

 

इसी 999 रुपये में यानी ब्रॉडबैंड प्लान में कई OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. यूजर्स को Disney Plus Hotstar, Sony LIV, Zee5, YuppTV, Hungama समेत कई OTT की सदस्यता मुफ्त मिलेगी. इतना ही नहीं, इस प्लान को एक्टिवेट कराने वाले नंबर पर पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री ऑफर दिया जाएगा.

999 रुपये में 200Mbps स्पीड से 5000GB डेटा पैक के बारे में BSNL ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर की है. ग्राहक अपने मोबाइल नंबर से BSNL के 18004444 इस नंबर पर व्हाट्सएप पर Hi लिखकर मैसेज भेज सकते हैं या BSNL द्वारा दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके इस प्लान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. या सीधे BSNL की वेबसाइट या नजदीकी टेलीफोन एक्सचेंज केंद्र पर जाकर फाइबर प्लान के बारे में पता कर सकते हैं. 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024