BSNL का धमाकेदार ऑफर: पर डे 2GB डाटा-45 दिनों की वैलिडिटी, जानें कीमत

BSNL अपने 45 दिनों की वैधता वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है, खासकर जब जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 6, 2024 12:32 PM IST

नई दिल्ली: BSNL अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान के जरिए टेलीकॉम जगत में तहलका मचा रहा है और प्राइवेट कंपनियों जैसे रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर दे रहा है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं। वहीं BSNL कम कीमत पर ज्यादा वैधता वाले प्लान के जरिए ग्राहकों को लुभा रहा है। सरकारी कंपनी होने के नाते BSNL अपने ग्राहकों को 45 दिनों का प्लान दे रही है। इस प्लान को देखकर ग्राहक BSNL में अपना नंबर पोर्ट करवाने के लिए आगे आ रहे हैं।

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया कंपनियों ने अपने सभी पुराने प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं। ये तीनों टेलीकॉम कंपनियां 28 या 30 दिन की वैधता वाले प्लान ही दे रही हैं। BSNL 45 दिनों तक की वैधता वाला प्लान दे रही है। ऐसे में मोबाइल उपभोक्ता BSNL की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Latest Videos

इस एक प्लान की वजह से ही BSNL के ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं दूसरी ओर BSNL 4G नेटवर्क स्थापित कर रहा है जो ग्राहकों के आकर्षण का एक और कारण है। इसके साथ ही BSNL सालाना प्लान भी प्राइवेट कंपनियों की तुलना में कम दाम पर दे रहा है।

BSNL's Rs 249 Plan
BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को 45 दिनों तक 90GB डेटा मिलता है। यानी हर दिन BSNL उपभोक्ताओं को 2GB डेटा मिलेगा। रोजाना डेटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह प्लान एक अच्छा विकल्प है। यह मिडिल क्लास के अनुकूल प्लान है। 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान सिर्फ नए उपभोक्ताओं के लिए ही है। पहली बार BSNL नेटवर्क पर आने वालों को यह खास ऑफर मिलेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

CJI के घर PM मोदी की गणपति पूजा पर विपक्ष को क्यों लगी मिर्ची? BJP ने धो डाला
PM मोदी की बातों को सुन गदगद हुए पैरालंपियन, देखें क्या गजब था माहौल
सुहागरात पर फूट गई दूल्हे की किस्मत, पतिदेव की डिमांड ने दुल्हन को किया एक्सपोज
'BJP के मुंह पर कड़ा तमाचा है SC का आदेश' Kejriwal की जमानत पर AAP गदगद #Shorts
इस्तीफे के लिए तैयार ममता बनर्जी, डॉक्टरों से बातचीत में क्या पेंच फंसा? । Kolkata Doctor Case