रिलायंस जियो का 8वां जश्न: ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर्स, 700 रु. तक का फायदा

रिलायंस जियो अपनी 8वीं वर्षगांठ पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रहा है। चुनिंदा रिचार्ज पर 700 रुपये तक के फायदे, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप और अजियो वाउचर शामिल हैं। 5 सितंबर से 10 सितंबर तक सीमित समय के लिए यह ऑफर मान्य है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 5, 2024 1:11 PM IST

बेंगलुरु: रिलायंस जियो की शुरुआत को आज 8 साल हो गए हैं। जियो अब अपने 8वें वर्षगांठ के जश्न में डूबा हुआ है। इस मौके पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर का ऐलान किया है। रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को छूट, कूपन समेत 700 रुपये तक के कई फायदे मिलेंगे। चुनिंदा रिचार्ज पर ग्राहकों को 175 रुपये का ओटीटी सब्सक्रिप्शन, जोमैटो का 3 महीने का मुफ्त गोल्ड मेंबरशिप, अजियो वाउचर समेत कई तोहफे जियो दे रहा है। 

899 रुपये, 999 रुपये के त्रैमासिक प्लान और 3599 रुपये के वार्षिक प्लान से रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 700 रुपये का फायदा मिलेगा। 28 दिन की वैधता के साथ 10 ओटीटी ऐप्लिकेशन सब्सक्रिप्शन के साथ 10 जीबी डेटा पैक, 2,999 रुपये और उससे ज्यादा का रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 500 रुपये का अजियो वाउचर समेत कई ऑफर दिए जा रहे हैं। 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को यह ऑफर मिलेगा। अपनी 8वीं वर्षगांठ के मौके पर जियो ने यह ऑफर पेश किया है। यह ऑफर सिर्फ 5 दिनों के लिए ही मान्य होगा। 

Latest Videos

 
5 सितंबर 2026 को जियो की शुरुआत हुई थी। बेहद कम कीमत पर डेटा ऑफर कर जियो ने टेलीकॉम क्षेत्र में तहलका मचा दिया था। जियो ने भारत में डेटा के इस्तेमाल के तरीके को ही बदल दिया। अनलिमिटेड कॉल, डेटा, एसएमएस समेत कई सुविधाएं जियो ने मुहैया कराईं। अब 8 साल में जियो भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बन गया है।

पिछले 8 सालों में जियो वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही क्षेत्रों में अव्वल स्थान पर रहा है। पिछले 8 सालों में जियो ने 13 करोड़ नए ग्राहक जोड़े हैं। इसके साथ ही जियो के पास 49 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। देश में सबसे तेज स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क लाने का श्रेय भी जियो को ही जाता है। कई नए-नए प्रयोगों से जियो ने बाजार में खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित किया है।

 

हाल ही में 47वीं जियो वार्षिक आम बैठक में कई घोषणाएं की गईं। इनमें ग्राहकों को 100 जीबी तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देने का ऐलान भी शामिल है। गूगल समेत अन्य क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर कुछ जीबी डेटा ही मुफ्त में देते हैं और उसके बाद शुल्क वसूलते हैं। लेकिन जियो 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में देने जा रहा है। इस घोषणा से खलबली मच गई थी। इसके साथ ही कंपनी ने दुनिया का सबसे किफायती एआई इंटरफेसिंग विकसित करने की भी घोषणा की।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts