BSNL का धमाकेदार ऑफर! सिर्फ इतने रुपए में 150 दिनों तक फ्री कॉलिंग और डेटा

BSNL ने ₹397 के रिचार्ज प्लान में 150 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा ऑफर किया है। यह प्लान प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है और BSNL के ग्राहक आधार में बढ़ोतरी का कारण बन रहा है।

rohan salodkar | Published : Nov 5, 2024 1:56 AM IST / Updated: Nov 05 2024, 07:27 AM IST

नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बार फिर प्राइवेट कंपनियों जैसे रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को चुनौती दी है। 4G नेटवर्क विस्तार और 5G स्पीड के साथ BSNL तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में BSNL ने नए प्लान के साथ तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को झटका दिया है। BSNL पहले से ही कम कीमत और लंबी अवधि के प्लान ग्राहकों को दे रहा है। ये कीमतें प्राइवेट कंपनियों से कम होने के कारण लोग BSNL की ओर आकर्षित हो रहे हैं। अब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जहाँ 28 दिन की कीमत वसूलती हैं, वहीं BSNL 150 दिन की सेवा दे रहा है। इस प्रीपेड रिचार्ज विकल्प से और भी लोग BSNL की ओर आ रहे हैं।

BSNL ₹397 रिचार्ज प्लान

Latest Videos


BSNL का ₹397 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान ग्राहकों का पसंदीदा प्लान बन गया है। इस प्रीपेड प्लान में 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल, डेटा, SMS समेत कई फायदे मिलते हैं। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो BSNL को सेकेंडरी सिम के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

रिचार्ज कराने के शुरुआती 30 दिनों में ग्राहकों को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही हर दिन 2GB डेटा भी मिलता है। दैनिक 2GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 kbps हो जाती है। रिचार्ज एक्टिवेट होने के पहले महीने हर दिन 100 मुफ्त SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है।

दूरसंचार क्षेत्र में वापसी कर चुके BSNL पिछले पाँच महीनों से बड़ा धमाल मचा रहा है। हाल ही में 24 साल पूरे करने वाले BSNL ने नया लोगो और सात नई सेवाएं शुरू की हैं। देशभर में 4G सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। अगले साल जून तक 5G सेवाएं लाने की भी योजना है। अपने मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता सुधारने के लिए भी BSNL तेजी से काम कर रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, BSNL का लक्ष्य कुल 1,00,000 नए मोबाइल टावर लगाने का है, जिनमें से 35,000 से ज्यादा पहले से ही काम कर रहे हैं।

अगस्त में BSNL अकेला सब्सक्राइबर बढ़ाने में कामयाब रहा। बाकी तीनों प्राइवेट कंपनियों ने लाखों ग्राहक खो दिए। रिलायंस जियो ने 40 लाख, एयरटेल ने 24 लाख और वोडाफोन आइडिया ने 19 लाख ग्राहक खो दिए। जबकि BSNL ने 25 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े।

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts