फेफड़ों का कुछ न बिगाड़ पाएगा पॉल्यूशन, बस कमरे में इस जगह रखें Air Purifier

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है। लाहौर की हवा दिल्ली से भी 5 गुना ज्यादा जहरीली हो गई है। ऐसे में एयर प्यूरीफायर की डिमांड बढ़ गई है। हालांकि, इसका सही इस्तेमाल बहुत कम लोग ही जानते हैं।

टेक डेस्क : दिवाली के बाद दिल्ली की हवा जहरीली (Delhi Polluction) हो गई है। राजधानी में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। कई अन्य शहरों का हाल भी बेहाल है। प्रदूषण से पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) भी सांस नहीं ले पा रहा है। शनिवार-रविवार को लाहौर का एक्यूआई (Lahore AQI) 1,900 तक पहुंच गया, जो दिल्ली से भी करीब 5 गुना ज्यादा है। ऐसे में बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सभी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है। प्रदूषण की वजह से जहरीले तत्व हवा में घुल जाते हैं और सांस के जरिए हमारे फेफड़ों में पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में खराब हवा से बचने के लिए पिछले कुछ समय में एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) का इस्तेमाल बढ़ा है। हालांकि, बहुत से लोग एयर प्यूरीफायर खरीद तो लेते हैं लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता कि इसे कमरे में किस जगह रखना चाहिए। अगर आप भी इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो चलिए जानते हैं...

कमरे में कहां रखें एयर प्यूरीफायर

प्रदूषण से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं तो इसके सही इस्तेमाल को जानना बेहद जरूरी है। एयर प्यूरीफायर तभी आपको शुद्ध हवा दे पाएगा जब खुद हवा इस तक पहुंचेगी। इसलिए, इस डिवाइस को से कमरे में हवा फैलाने के लिए अच्छे पंखे होना जरूरी है। एयर प्यूरीफायर को कमरे के बीचो-बीच में और खिड़कियों से दूर ही रखना चाहिए। इस जगह ये डिवाइस सबसे अच्छी तरह काम करता है। चूंकि खिड़की और दरवाजे से ही हवा कमरे में आती है, जिसमें जहरीले तत्व हो सकते हैं, ऐसे में एयर प्यूरीफायर उस हवा को साफ कर आप तक पहुंचाएगा।

Latest Videos

बेडरूम में कहां रखें एयर प्यूरीफायर

अगर आप अपने बेडरूम में एयर प्यूरीफायर रखना चाहते हैं तो विंडो और बेड के बीच में रखना सबसे सही माना जाता है। हालांकि, ऐसे में दरवाजे को पूरी तरह बंद नहीं करना चाहिए। डोर थोड़ा सा खुला रहने से कमरे में कार्बन डाइ-ऑक्साइड बन नहीं पाता है.

दिन और रात में कहां रखें एयर प्यूरीफायर

अगर घर में एक ही प्यूरीफायर है तो कोशिश करें कि दिन में उसे लिविंग एरिया और रात में बेडरूम में रखें। इसे एक खास ऊंचाई वाली जगह पर रखना बेहतर माना जाता है। इससे 24 घंटे हवा फ्रेश मिलती है और पॉल्यूशन के कण शरीर के अंदर नहीं पहुंच पाते हैं।

क्या एयर प्यूरीफायर फर्श पर रख सकते हैं

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस डिवाइस को कभी भी फर्श पर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि फर्श पर धूल-मिट्टी और प्रदूषण फैलने वाले कण बहुत ज्यादा होते हैं, ऐसे में यह सही तरह काम नहीं कर पाता है। इसके अलावा एयर प्यूरीफायर को घर में ऐसी जगह भी नहीं रखना चाहिए, जहां पर नमी हो।

इसे भी पढ़ें

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, केवल जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?