
Amazon Offers: समय-समय पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिस्काउंट ऑफर करती रहती हैं। यदि आप भी डेली लाइफ से जुड़ी चीजें खरीदने की सोच रहे हैं तो ये मौका अच्छा है। दरअसल फेस्टिव सीजन को देखते हुए बिना सेल भी किचन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तक अमेजन अच्छी खासी छूट दे रहा है। ऐसे में आज हम आपके लिए जानी-मानी Cello कंपनी के उन 5 प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे, जिन्हें इस वक्त धांसू ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।
सेलो कंपनी की ब्लू कलर में आने वाली ये 650ml वॉटर बोतल को 587 रुपए की बजाय 41% छूट के साथ 349 रुपए में खरीदा जा सकता है। स्कूल, कॉलेज, जिम और ऑफिस से लेकर इसे कहीं भी आसानी से कैरी के लिए बढ़िया विकल्प है। यहां पर ब्लैक, रेड, ग्रीन, येलो समेत कई सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। इस बोतल में लंबे वक्त पानी ठंडा और गरम बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- JioSaavn Pro तीन महीने के लिए फ्री! जानें ऑफर कैसे करें रिडीम
किचन के लिए सेलो का ये प्रोडक्ट बढ़िया साबित हो सकता है। जहां 18 प्लास्टिक डिब्बों का सेट 1,119 रुपए की कीमत पर नहीं बल्कि 51% छूट के साथ 552 रुपए में ऑफर किया जा रहा है। यहां पर 300ml, 650ml और 1200ml के छोटे-बड़े डिब्बे मिलेंगे। जिन्हें BPA फ्री मटेरियल से तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें- 30,000 रु के अंदर धांसू लैपटॉप खरीदने का मौका ! अमेजन दे रहा 72% तक की बंपर छूट
मेहमानों के आने पर डिनर सेट की जरूरत पड़ती है। आप उसी की तलाश में तो इस प्रोडक्ट को चुन सकती है। यहां पर 18 पीस सेट 33% ऑफर के साथ अमेजन पर 1,099 रुपए में लिस्टेड है, जबकि असल प्राइस 1,635 रुपए है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।
27 फीसदी छूट के साथ सेलो लॉन्च बॉक्स अमेजन पर 1,099 रुपए की बजाय 799 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये टिफिन सेप्रेट स्टील कंटेनर, चम्मच और फोक के साथ आता है। इसे आसानी से स्कूल-कॉलेज और ऑफिस ले जाया सकता है। अगर आप खाना गर्म रखना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।
अमेजन इस वक्त सेलो के चाय कप पर भी 37 फीसदी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यानी अब इसे 475 रुपए की बजाय 299 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये थर्मल रेसिस्टेंट टेक्नोलॉजी संग आने के साथ बहुत ही लाइटवेट हैं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।