Jiosaavn premium offer: जियो यूजर्स के लिए जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन का खास ऑफर उपलब्ध है। बिना एड के गाने सुनें, गाने डाउनलोड करें और बेहतरीन म्यूजिक का आनंद उठाएं। जानें कैसे इस ऑफर को रिडीम करें। 

JioSaavn Pro Subscription: जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रीपेड-पोस्टपेड ग्राहकों के लिए JioSaavn प्रो का खास ऑफर पेश किया गया है। आप तीन महीने के ये लिए सब्सक्रिप्शन मुफ्त पा सकते हैं। खास बात है कि इसका लाभ अगस्त महीने के आखिर तक उठाया जा सकता है। यदि आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे इस ऑफर को एक्टिव कर सकते हैं।

JioSaavn pro subscription offer

  • इस ऑफर को रिडीम करने के लिए माय जियो (MyJio) एप पर जाना होगा।
  • यहां पर अलग विंडो पर जियो सावन 3 मंथ फ्री का बैनर दिखाई देगा। 
  • इस पर टैप करते हुए जनरेट कोड का विकल्प चुनें।
  • ये कोड जियो सावन एप पर डालकर ऑफर रिडीम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 40 inch के सबसे सस्ते Smart TV देखें, Flipkart दे रहा 55% तक की छूट

ध्यान देनी वाली बात- इस ऑफर का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिनके पास Jiosaavn का कोई भी एक्टिव प्लान नहीं है। यदिपहले प्रो वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये ऑफर और डिस्काउंट काम नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें-30,000 रु के अंदर धांसू लैपटॉप खरीदने का मौका ! अमेजन दे रहा 72% तक की बंपर छूट

JioSaavn Pro के फायदे

जियो सावन फ्री में गाने तो सुने जा सकते हैं, लेकिन इस दौरान एड्स देखने को मिलता हैं। यहां गाना स्वाइप करना लिमिटेड होता है। प्रो सब्सक्रिप्शन लेने पर बिना एड्स के म्यूजिक का मजा उठाने के साथ सॉन्ग डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिलता है।

JioSaavn pro subscription plan list

  • जियो सावन प्रो के कई सारे सब्सक्रिप्शन आते हैं। यदि आप सिंगल प्लान लेते हैं तो इसके लिए प्रतिमाह 89 रुपए देने होंगे। 
  • स्टूडेंट के लिए खास 49 रुपए वाला प्लान उपलब्ध है।
  • आप चाहें तो डुओ प्लान एक्स्प्लोर कर सकते हैं। डुओ में दो यूजर्स एक साथ 2 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन एन्जॉय कर सकते हैं, इसके लिए 129 रुपए देने होंगे। 
  • फैमली पैक के तहत दो माह के लिए 6 लोग एक साथ 149 रुपए में प्रो प्लान ले सकते हैं। 

डिस्क्लेमर- हां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। ऑफर का लाभ उठाने पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।