
OpenAI Watermark Images Feature : क्या आप भी चैपजीपीटी का इस्तेमाल हर दिन करते हैं, क्या इससे ढेर सारे AI इमेज बनाते हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूल से बनने वाले फोटोज पर जल्द ही वॉटरमार्क लगाया जा सकता है। इससे फ्री यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है, जबकि प्रीमियम यूज़र्स को इसका बायपास करने का विकल्प मिल सकता है। अब सवाल उठता है कि OpenAI यह कदम क्यों उठा रहा है? क्या यह टांसपरेंसी लाने की कोशिश है या सिर्फ बिजनेस स्ट्रैटेजी, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स पेड सब्सक्रिप्शन लें और सबसे बड़ा सवाल कि क्या वॉटरमार्क फीचर ग्लोबली लॉन्च होगा या सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए ही? इस आर्टिकल में जानिए इन सभी सवालों के जवाब...
OpenAI अपनी ChatGPT इमेज जनरेशन सुविधा में एक नया वॉटरमार्किंग सिस्टम जोड़ने की तैयारी कर रहा है। AndroidHeadlines की रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT के Beta वर्जन में एक सीक्रेट टैग मिला है 'image gen watermark for free', जो इस बात की ओर इशारा करता है कि वॉटरमार्किंग सिर्फ फ्री यूज़र्स के लिए लागू हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- ChatGPT Agent क्या है? जानिए कैसे आपका वर्चुअल एम्प्लॉयी बन सकता है AI
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीटा टेस्टिंग के दौरान 'Save without watermark' नाम का एक नया विकल्प दिखा,जो कि इमेज प्रीव्यू में तीन डॉट मेन्यू के तहत दिखाई देता है। इस फीचर से यूजर को एडिट, सेलेक्ट, सेव, शेयर और नया 'सेव विदाउट वाटरमार्क'का ऑप्शन मिल सकता है। यह विकल्प कुछ फ्री यूजर्स को भी दिखा, लेकिन यह बीटा टेस्टिंग का हिस्सा हो सकता है और फाइनल रिलीज में सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स को ही मिल सकता है।
AI जेनरेटेड विजुअल्स के बढ़ते डिमांड और फेक कंटेंट के खतरे को देखते हुए OpenAI प्रामाणिकता (Authenticity) और पारदर्शिता (Transparency) के लिए ऐसा कर रहा है। इससे यूजर्स को कई फायदे हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- गूगल का बंपर ऑफर : इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ₹19,500 वाला AI Plan बिल्कुल फ्री
चैटजीपीटी प्लस (ChatGPT Plus) जैसे पेड सब्सक्राइबर्स को कंपनी वॉटरमार्क से फ्री रख सकती है, जिससे प्रोफेशनल्स को कंटेंट में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। इससे मार्केटिंग, डिजाइन या ब्रांडिंग में भी बड़ा फायदा हो सकता है।
OpenAI ने इस फीचर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। हो सकता है कि यह फीचर लॉन्च से पहले बदल जाए या स्क्रैप हो जाए। इसके साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये बदलाव सभी देशों में लागू होंगे या सिर्फ कुछ सेगमेंट तक सीमित रहेंगे।