Chat GPT से इलाज करवाना पड़ सकता है महंगा, स्टडी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Published : Aug 06, 2024, 03:24 PM IST
openai chatgpt

सार

अब ये भी सवाल आने लगा था कि क्या ओपनएआई का ChatGPT डॉक्टर बन सकता है। अब इस पर प्लोस वन ने एक स्टडी रिपोर्ट पब्लिश की है। चैटजीपीटी 49% केस में ठीक जवाब दिए। इसमें करीब 61% जवाब समय पर दिए।

टेक डेस्क. चैट जीपीटी दो साल पहले ही लॉन्च हुआ और परी दुनिया में छा गया है। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इससे आप अपने कई सारे काम कर सकते हैं। वहीं, अब ये भी सवाल आने लगा था कि क्या ओपनएआई का ChatGPT डॉक्टर बन सकता है। अब इस पर प्लोस वन ने एक स्टडी रिपोर्ट पब्लिश की है। इसमें बताया गया है कि चैटजीपीटी लैंग्वेज मॉडल के रूप में तो माहिर हो सकता है, लेकिन मेडिकल संबंधित सवालों के जवाब के लिए भारी दिक्कत आ सकती है।

चैट जीपीटी ये हुई स्टडी

चैट जीपीटी की काबिलियत को जांचने के लिए ये स्टडी की गई है। इसमें यह देखना चाहते हैं कि चैटजीपीटी मुश्किल क्लिकनिकल केस में अच्छे से काम कर सकता है। खोजकर्ताओं ने इसके लिए मेडस्केप क्लिनिकल चैलेंजस का इस्तेमाल किया है, जिसने पेशेंट की कंडिशन के बारे में बताया गया है।

बीमारी पर आए ये सुझाव

चैट जीपीटी ने एक मामले में कई सारी समस्याओं को बताया है। इसमें चैटजीपीटी आसानी से बीमारी को डाइग्नोस कर सकता है और उससे जुड़े इलाज की सलाह दे सकता है। खोजकर्ताओं ने चैटजीपीटी पर 150 क्लिनिकल चैलेंजस पर टेस्ट किया। हर मामले में पेशेंट, इलाज और टेस्ट की जानकारी थी और खोजकर्ताओं ने चैटजीपीटी से रिजल्ट की तुलना अपनी इन रिपोर्ट्स से तुलना करना चाहते थे।

चैटजीपीटी पर क्या खुलासा

चैटजीपीटी 49% केस में ठीक जवाब दिए। इसमें करीब 61% जवाब समय पर दिए। ऐसे में चैटजीपीटी में पर इलाज के दौरान भरोसा नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

क्या होता है डिजिटल अरेस्ट, जिसमें लुट जाती है आपकी गाढ़ी कमाई

असम में सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन, जानें टाटा के इस प्रोजेक्ट की खास बातें

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच