500-1000 रुपये वाले AC से कितनी राहत? कहां बिक रहें इतने सस्ते एसी

Published : Apr 21, 2025, 01:54 PM IST

क्या Instagram पर दिख रहे ₹500-₹1000 में मिलने वाले छोटू AC वाकई ठंडी हवा देते हैं या सिर्फ दिखावे का सामान हैं? जानिए इन वायरल डिवाइस की असलियत, परफॉर्मेंस और इस्तेमाल से जुड़ी पूरी सच्चाई।

PREV
16
अक्सर आप इंस्टाग्राम पर देखते हैं छोटू AC

इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया पर आपको अक्सर ऐसे एसी दिखाई देंगे जो बेहद छोटे होते हैं और देखने में बिल्कुल क्यूट लगते हैं। इन्हें देखते ही लगता है कि शायद ये गर्मी में राहत दे देंगे। पर क्या वाकई ऐसा है?

26
दावा: छोटे साइज में बड़ी कूलिंग

विज्ञापनों में कहा जाता है कि ये छोटू AC, बड़े एसी की तरह ही कूलिंग देते हैं – और वो भी सिर्फ ₹500-₹1000 में। सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।

36
असलियत क्या है?

सच ये है कि ये डिवाइस दरअसल मिनी फैन होते हैं, जिनमें कोई असली कूलिंग सिस्टम नहीं होता। मतलब–इनमें न कंप्रेसर है, न रेफ्रिजरेंट गैस, न ही कोई हीट एक्सचेंज यूनिट।

46
क्या होता है इनके अंदर?

अंदर एक छोटा सा पंखा, कभी-कभी पानी डालने की जगह और USB से चलने वाला सिस्टम होता है। यानी ये आपको AC जैसा एहसास नहीं देंगे, बल्कि पंखे की हवा देंगे – वो भी बहुत लिमिटेड।

56
क्या इनकी परफॉर्मेंस भरोसे के लायक?

गर्मियों की तेज लू में ये छोटू AC कुछ ही मिनटों में फेल हो जाते हैं। इनकी हवा सिर्फ आपके चेहरे तक ही सीमित रहती है–और अगर कमरे की गर्मी ज़्यादा हो, तो ये भी गर्म हवा फेंकने लगते हैं। अगर आप किसी एसी के विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो ये प्रोडक्ट्स काम नहीं आएंगे। हां, ऑफिस डेस्क या कमरे में शो-पीस की तरह जरूर रखे जा सकते हैं।

66
कहां बिकते हैं ये छोटू AC?

ये AC आपको इंस्टाग्राम, Facebook Marketplace, Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट्स पर मिल जाएंगे। लेकिन ध्यान रखें – ज़्यादातर बार ये बिना ब्रांड वाले होते हैं। ये AC USB पावर से चलते हैं। कुछ में इनबिल्ट रिचार्जेबल बैटरी भी होती है, लेकिन उनकी बैटरी लाइफ बेहद खराब होती है – मुश्किल से 1-2 घंटे।

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Photos on

Recommended Stories