
Mixer Grinder Price: मिक्सर ग्राइंडर के बिना आजकल खाना बनाना बहुत मुश्किल है। ये सब्जियों के साथ खड़े से खड़े मसाले आसानी से पीस देता है। इसके अलावा आजकल चटनी और जूस बनाने के लिए भी अलग से जार दिए जाते हैं। यदि आप भी नया मिक्सर खरीदना चाह रहे हैं लेकिन बजट की टेंशन सता रही है तो अब इस परेशानी का हल भी फ्लिपकार्ट ने दे दिया है। इस वक्त शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर Crompton कंपनी के मिक्सर ग्राइंडर 50 फीसदी ऑफर के साथ खरीदे जा सकते हैं, खास बात है यहां पर तीन ऐसी डील्स मौजूद है जिनके लिए 2200 रुपए काफी हैं।
500 वाट का मिक्सर ग्राइंडर सिंगल फैमिली या फिर बैचलर के लिए परफेक्ट है। आप इसे फ्लिपकार्ट से 3,500 रुपए की बजाय 48% डिस्काउंट के साथ 1,799 रुपए में घर ला सकते हैं। खासियत देखें तो इसमें 500 W राउटबस्ट मोटर, 3 ब्लैक कलर जार सेटअप, कॉम्पेक्ट डायमेंशन, ओवरलोड प्रोटेक्टर स्विच और स्पीड कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- Flipkart डबल बेड पर दे रहा 66% तक की छूट, यहां देखें 10 हजार के अंदर बेस्ट डील्स
42 फीसदी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर 1,999 रुपए में लिस्टेड है, जबकि असल कीमत 3500 रुपए है। यहां पर 500 वाट की मोटर लगी है, जो 22000 RMP क्रिएट करती है। इसमें ब्लैक एंड व्हाइट कलर के तीन जार साथ मिलेंगे। इसके अलावा इस मिक्सर में मोटर वेंट एक्स टेक्नोलॉजी, ओवरलोड प्रोटेक्शन, इनबिल्ट प्लस स्विच जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- Amazon पर छूट का धमाका, 8500 रुपए वाला 3 बर्नर गैस चूल्हा अब मात्र 2,199 में !
4,100 रुपए की कीमत पर आने वाले ये मिक्सर ग्राइंडर फ्लिपकार्ट से 47 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 2,199 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें टोटल चार जार मिलते हैं। इसमें 550 वाट की मोटर लगी है। इसमें भी ऑटो स्विच ऑफ, नॉन स्लिप फीट फीचर्स दिए गए हैं। अगर एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो 107 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से किस्त का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी जानकारी जरूर चेक कर लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News