Flipkart डबल बेड पर दे रहा 66% तक की छूट, यहां देखें 10 हजार के अंदर बेस्ट डील्स

Published : Aug 19, 2025, 05:06 PM IST
Double bed price under 10000

सार

Wooden double bed under 10000: अच्छे और स्टाइलिश डबल बेड की तलाश में? फ्लिपकार्ट पर 10,000 रुपये तक के बजट में बेहतरीन लकड़ी के डबल बेड पर भारी छूट और आसान EMI विकल्प उपलब्ध हैं। अपने घर को खूबसूरत दिखाने के लिए इन बेड्स को जरूर देखें।

Double Bed Price: रूम के लिए अच्छा सा डबल बेड खरीदना चाहते हैं, जो स्टाइल के साथ जेब पर भी भारी न पड़े तो अब इस दिक्कत का हल भी मिल गया है। इस वक्त फ्लिपकार्ट पर एक से बढ़कर वुडन डबल बेड बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें जा सकते हैं। यदि आपका बजट 10 हजार रुपए तक हैं, तो इन डील्स को जरूर देखें जो घर को सुंदर दिखाने के साथ हजारों रुपए की सेविंग भी करेंगी।

Pacex Marvel Wood Double Bed

फ्लिपकार्ट पर ये प्रोडक्ट 36% छूट के साथ मात्र ₹8,233 में लिस्टेड है। जबकि असल कीमत ₹12,999 है। अगर एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो 36 महीनों के हिसाब से 290 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से EMI विकल्प देख सकते हैं। ये डबल बेड स्टोरेज के साथ नहीं आता है। इसे कोच वुड रंग में खरीदा जा सकता है, ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट करें।

ये भी पढ़ें- Amazon पर छूट का धमाका, 8500 रुपए वाला 3 बर्नर गैस चूल्हा अब मात्र 2,199 में !

Gudsmith Wood Double Bed

17,998 रुपए की असल कीमत पर आने वाला ये डबल बेड फ्लिपकार्ट पर 44% डिस्काउंट के साथ ₹9,999 में लिस्टेड है। यहां पर 3 साल के लिए 834 रुपए पर मंथ के हिसाब से किस्त का विकल्प मिलता है। यदि आप पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। ये बेड डार्क चॉकलेट कलर में आता है, जो दाग धब्बों और स्टेन से बचाकर रखेगा।

ये भी पढ़ें- सिर्फ एक क्लिक में काम आसान, जानें Google Chrome के 7 जादुई शॉर्टकट

Bharat Lifestyle Queen Bed

29,999 रुपए की कीमत पर आने वाला ये क्वीन साइज बेड फ्लिपकार्ट पर आप 66% छूट के साथ मात्र 9,949 रुपए में खरीद सकते हैं। एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो छह महीनों के लिए 1,659 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से किस्त बंधवा सकते हैं। खासियत की बात करें, ये 6 ft 8 in x 11 in x 5 ft 1 की डायमेंशन पर आता है। आप इसे डार्क विंज कलर में चुन सकते हैं, ध्यान रहे इस बेड में भी स्टोरेज नहीं मिलेगा।

डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी जानकारी जरूर चेक कर लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WhatsApp यूजर्स सावधान: ये 3 गलतियां आपको पहुंचा सकती हैं जेल!
Jio ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज, डबल डेटा और कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक एक्स्ट्रा मिनट