Google chrome shortcut keys: गूगल क्रोम ब्राउजर के बेहतरीन शॉर्टकट कीज जानें, जो आपकी ब्राउज़िंग को आसान बना देंगी। इसमें टैब बदलने, नया टैब खोलने, टास्क मैनेजर, बुकमार्क, डाउनलोड हिस्ट्री और सबसे आसान गूगल सर्च से जुड़ी ट्रिक्स शामिल हैं।

Shortcut keys for chrome: गूगल क्रोम का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। इसके बिना शायद ही कोई काम होता है। ब्राउजिंग से एंटरटेनमेंट के लिए ये लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। यदि आप भी हर रोज 8-9 घंटे क्रोम ब्राउजिंग में बिताते हैं लेकिन उससे जुड़ी शॉर्ट की के बारे में नहीं जानते हैं तो क्या फायदा। आज हम आपको उन सात शॉर्ट की बारे में बताएंगे, जो वाकई में आपका काम बिल्कुल आसान कर देंगी, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

टैब बदलने के लिए शॉर्ट की

अगर आपने क्रोम ब्राउजर में एक साथ कई सारे टैब खोले हुए हैं और आप एक-एक उन्हे एक्सप्लोर करते हैं तो ज्यादा मेहनत की बजाय Ctrl+1,2 या 3 नंबर दबाएं। आसान भाषा में समझे, यदि आपके क्रोम में पांच टैब खुले हुए हैं और आपको चौथे टैब पर जाना है तो कर्सर और माउस की बजाय Ctrl+4 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा अगर 10 से ज्यादा टैब खुले हुए हैं तो Ctrl+9 दबाने से आखिरी टैब पर आ सकते हैं।

View post on Instagram

नई टैब खोलने के लिए शॉर्ट की

यदि अभी तक आप क्रोम सेटिंग में जाकर न्यू टैब का विकल्प चुनते हैं, तो इसे बंद कर दीजिए। सीधे Ctrl+T दबाकर नया टैब खोला जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 399 से लेकर प्रीमियम तक, ChatGPT Go, Plus और Pro में क्या है खास?

क्रोम टास्क मैनेजर कैसे खोलें ?

क्रोम टास्क मैनेजर खोलने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। हालांकि आप सेटिंग में जानकर उसे खोलने की बजाय सीधे Shift+ESC शॉर्ट की मदद से ओपन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बड़ी डिस्प्ले, कैमरा और स्ट्रॉन्ग बैटरी, देखें 15,000 के अंदर टॉप 5 स्मार्टफोन ऑप्शन

बुकमार्क टैब को कैसे ओपन करें ?

यदि आपने पहले से कई टैब बुकमार्र कर रखें लेकिन स्क्रीन दिखाई नहीं दे रहे हैं तो आप Ctrl+Shift+B का इस्तेमाल करें। इससे बुकमार्क को हाइड और अनहाइड किया जा सकता है।

डाउनलोड हिस्ट्री कैसे देखें

सेटिंग में जाकर डाउनलोड हिस्ट्री देखना थोड़ा लंबा पड़ जाता है। ऐसे में आप Ctrl+J का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सारे टैब बंद होने पर दोबारा कैसे खोलें ?

कई बार गलती से सारे टैब एक साथ बंद हो जाते हैं। अगर आप भी इस कारण फिर से दोबारा मेहनत करते हैं तो स्मार्ट वर्क करते हुए Ctrl+Shift+T दबाएं। ऐसा करने से रिसेंटली क्लोज टैब वापस स्क्रीन पर दिखने लगेंगी।

Google Search के कौन सी की काम करती है?

अगर आप भी गूगल में कुछ भी सर्च करने के लिए कर्सर सर्च बार में क्यों ले जाना है, आप Ctrl+L की मदद से कुछ भी आसानी से सर्च कर सकते हैं।