ChatGPT Go भारत में लॉन्च हुआ नया किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसकी कीमत मात्र 399 रुपए प्रति माह है। यह GPT-5 मॉडल पर आधारित है और भारतीय भाषाओं में बेहतर सपोर्ट, 10 गुना ज्यादा मैसेज और इमेज जनरेशन देता है।
ChatGPT GO Subscription: भारत OPenAI के लिए सबसे बड़ा मार्केट बनकर उभरा है। यहां करोड़ों लोग हर दिन ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं। जिसे देखते हुए कंपनी ने भारतीय यूजर्स को ChatGPT Go का तोहफा दिया है। ये खासकर इंडियन यूजर्स के लिए लाया गया है, जहां मात्र 399 रुपए प्रतिमाह देने पर कम दाम में प्रीमियम फीचर्स को एक्स्प्लोर किया जा सकता है। खास बात है कि सब्सक्रिप्शन पेमेंट के लिए UPI ऑप्शन दिया गया है।
ChatGPT Go के फायदे
भारत में चैटजीपीटी के टोटल चार वर्जन मौजूद है। जहां फ्री वर्जन के बाद 399 रुपए में ChatGPT Go एक्स्प्लोर किया जा सकता है। अगर आप इस सब्सक्रिप्शन को लेते हैं तो ये फायदे मिलेंगे।
- अभी तक का सबसे एडवांस GPT-5 मॉडल एक्सेस
- भारतीय भाषाओं के लिए बेस्ट सपोर्ट
- लंबी मेमोरी, ताकि दिया गया कंटेंट पर्सनलाइज्ड हो
- फ्री वर्जन के मुकाबले 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन
- इमेज अपलोड और मैसेज लिमिट में भी वृद्धि
ChatGPT Subscription List
चैटजीपीटी फ्री के फायदे
ChatGPT फ्री वर्जन का खूब इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर मिनिमम और बेसिक फीचर्स के साथ GPT5 का लिमिटेड एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं यहां पर वेब सर्च, फाइल अपलोड और इमेज जनरेशन एक लिमिट तक की जा सकती है।
ये भी पढ़ें-बड़ी डिस्प्ले, कैमरा और स्ट्रॉन्ग बैटरी, देखें 15,000 के अंदर टॉप 5 स्मार्टफोन ऑप्शन
ChatGPT Go Subscription
इसे हाल में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। यहां पर फ्री वर्जन के साथ एडवांस फीचर्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके साथ ही GPT-5 का ज्यादा यूज, इमेज जनरेशन फाइल अपलोड लिमिट मुफ्त वर्जन के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होगी।
ChatGPT Plus Subscription
चैटजीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 1,999 रुपए प्रतिमाह देने होंगे। यहां पर GO वाले सभी फीचर्स के साथ, मैसेजिंग, अपलोड फाइल और डेटा एनालिसिस की बढ़ी हुई लिमिट मिलती है, साथ में वॉइस-वीडियो संग ChatGPT Agent की सुविधा भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Jio का बड़ा फैसला: 249 वाला प्लान हुआ बंद, अब कौन-से 3 प्लान देंगे राहत?
ChatGPT Pro Subscription
अगर आप चैटजीपीटी के बिल्कुल एडवांस वर्जन को देखना चाहते हैं तो इसके लिए 19,000 रुपए महीना खर्च करने होंगे। यहां पर प्लस वाले सभी फीचर्स के साथ GPT 5 Pro-Code Pro का अनलिमिटेड एक्सेस मिलता है। इसके अलावा आप वीडियो जेनरेशन और रिचर्स टूल्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
ChatGPT Plus यूजर ChatGPT Go पर स्विच कर सकते हैं?
यदि आप पहले से चैटजीपीटी प्लस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो OpenAi य़ूजर्स को सब्सक्रिप्शन सेटिंग के जरिए प्लान डाउनग्रेड करने का विकल्प देता है। हालांकि, ये आपके रीजन पर निर्भर करता है।
ChatGPT Go केवल मोबाइल पर चलता है?
जवाब है नहीं। भारतीय यूजर्स इसे मोबाइल के साथ वेब पर भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
ChatGPT Plus प्लान कैंसिल करने पर रिफंड मिलता है?
यदि आप चैटजीपीटी प्लस से GO प्लान में स्विच कर रहे हैं, तो रिफंड नहीं मिलेगा आपका प्लान बिलिंग डेट तक एक्टिव रहेगा, इसके बाद सब्सक्रिप्शन प्लान चेंज किया जा सकता है।।
