
टेक्नोलॉजी के जमाने में साइबर अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। नए-नए तरीकों से स्कैमर्स लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं, लेकिन जब बात साइबर सिक्योरिटी की आती है, तो लोग कितने सचेत हैं ये Comparitech की रिपोर्ट बताती है। इसमें कहा गया है, कि आज भी करोड़ों लोग सबसे कॉमन और न्यूमैरिक पासवर्ड 123456 का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में हैकर्स के लिए फोन हैक करना आसान हो जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में लगभग लीक हुए 2 अरब से ज्यादा पासवर्ड पर जब रिचर्स की गई , तो नतीजे चौंकाने वाले निकले। लोगों ने 1234,12345, 123456, 12345678, 123456789,1234567890, 123, Aa123456, के साथ Admin जैसे पासवर्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया। हालांकि, कुछ ने पासवर्ड थोड़ा मजबूत करने की कोशिश की जिसमें Welcome, Qwerty जैसे शब्दों भी यूज किए गए। वहीं, India@123 भी सबसे कॉमन पासवर्ड निकला, जिसे सबसे ज्यादा यूज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप को टक्कर देने आए Arattai ऐप को लगा जोर का झटका
अगर आप भी इस तरह के आसान और शार्ट पासवर्ड रखते हैं, तो सतर्क रहने का वक्त आ गया है। पासवर्ड की लंबाई लगभग 12 अक्षर या उससे ज्यादा होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लंबा पासवर्ड हैक करना आसान नहीं होता है। रिपोर्ट में 65.8% पासवर्ड की लेंथ काफी छोटी थी। साइबर क्राइम दुनिया के सबसे बड़े अपराधों में से है, हैकर्स हर रोज करोड़ों लोगों को निशाना बना रहे हैं। बावजूद इसके अभी भी लोग पुरानी आदतों में बदलाव नहीं ला रहे हैं, जो सीधे तौर पर हैकर्स को फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- जाम में फंसने की टेंशन खत्म, देखें बेस्ट रियल टाइम ट्रैफिक ऐप्स
बैटरी जल्दी खत्म होना, फोन में अंजाने ऐप्स दिखना, बिनी किसी एक्टिविटी के साथ मैसेज होना, पॉप अप और लॉगिन अलर्ट जैसे चीजें आपके साथ हो रही हैं तो ये मोबाइल हैक होने का इशारा हो सकता है।
ईमेल-बैंक का पासवर्ड चेंज करें। डबल ऑथंटीकेशन फैक्टर ऑन करें। फोन अपडेट करें। किसी भी परेशानी से बचने के लिए बैंक और कॉर्ड ब्लॉक करवाएं।