क्या दाऊद इब्राहिम की वजह से अचानक से ठप हुआ फेसबुक, ट्विटर और इंटरनेट?

इंटरनेट सर्वर डाउन होने के पीछे दाऊद इब्राहिम की खबर होने का दावा है। लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने इससे इनकार किया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Dec 18, 2023 4:42 AM IST / Updated: Dec 18 2023, 10:25 AM IST

टेक डेस्क : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को जहर देकर मारने के दावे के बीच पाकिस्तान (Pakistan) में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन हो गए हैं। दावा है कि इंटरनेट सर्वर डाउन होने के पीछे दाऊद इब्राहिम ही कारण है। हालांकि, सरकारी सूत्रों का कहना है कि रविवार रात पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की वर्चुअल रैली के चलते इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। रैली से देश का माहौल खराब न हो इसलिए ये कदम उठाया गया है।

दाऊद को जहर देने की अफवाह तो सोशल सर्वर डाउन

लोगों का कहना है कि रविवार से सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम को लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही थीं। चूंकि मामला संवेदनशील था इसलिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई। इसी दौरान पाकिस्तान में कई यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स चलाने में दिक्कतें हुईं। रविवार रात 9 बजे इमरान खान की रैली शुरू होने के बाद भी इंटरनेट सर्विस स्लो रही और ट्रीमिंग में समस्याएं आईं।

इमरान खान की रैली भी कारण

पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, रविवार रात 8 बजे के बाद लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने में परेशानी आईं। इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी के मुताबिक, 'लाइव मेट्रिक्स पाकिस्तान में एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज करने में दिक्कते आईं।'नेटब्लॉक्स ने जानकारी दी कि ये परेशानी इमरान खान की पार्टी पीटीआई की वर्चुअल सभा से पहले हुई। उनका कार्यक्रम ऑनलाइन रात 9 बजे से शुरू हुआ था।

इंटरनेट बंद करने का विरोध

इधर, खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व वित्त मंत्री और पीटीआई नेता तैमूर झागरा ने ऑनलाइन वर्चुअल रैली के वक्त इंटरनेट बंद करने पर सवाल उठाए हैं। एडवोकेट और मानवाधिकार कार्यकर्ता जिब्रान नासिर ने भी विरोध करते हुए कहा - 'पीटीआई की वर्चुअल रैली का विरोध करने के लिए इतनी बड़ी आबादी का इंटरनेट बंद करना सही नहीं है। इससे बड़ी संख्या में कारोबार भी प्रभावित हुए हैं। ये तो पागलपन है।' कई और एक्टिविस्ट ने भी पाकिस्तानी आवाज के सूचना के अधिकर को कमजोर करने के फैसले की खिलाफत की है।

ये भी पढ़ें

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश ! D-कंपनी में हड़कंप

 

कराची के हॉस्पिटल में भर्ती है दाऊद इब्राहिम, सुरक्षा की है कड़ी व्यवस्था, मुंबई पुलिस रिश्तेदारों से ले रही जानकारी

 

 

Share this article
click me!