ऐपल के प्रोडक्ट्स अपनी सिक्योरिटी के लिए जाने जाते हैं। इनके फीचर्स को देखकर ही लोग महंगे-महंगे डिवाइस खरीदते हैं। हालांकि, CERT-In के अलर्ट से कस्टमर्स हैरान हो गए हैं। सभी ऐपल प्रोडक्ट्स यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है।
टेक डेस्क : Apple का iPhone, iPad या MacBook जैसे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आपकी जरा सी चूक आपके डिवाइस का कंट्रोल हैकर्स के हाथ में पहुंचा सकता है। दरअसल, ऐपल के प्रोडक्ट्स में बड़ी सिक्योरिटी खामी का पता चला है। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इसको लेकर हाई सिक्योरिटी अलर्ट भी जारी कर दिया है। CERT-In की तरफ से चेतावनी दी गई है कि इन खामियों के चलते आपको हैकर्स बड़ी चपत लगा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐपल डिवाइस को हैक होने से बचाने के लिए क्या करें...
Apple प्रोडक्ट्स को लेकर अलर्ट
CERT-In की CIAD-2023-0047 ए़डवाइजरी के अनुसार, आईफोन और आईपैड ही नहीं MacBook और Apple Watch तक में सिक्योरिटी के खतरे पाए गए हैं। अगर इन्हें सही समय पर ठीक नहीं किया गया तो हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। उनके हाथ आपके डिवाइस का कंट्रोल जाने से कई सेंसेटिव जानकारियां लीक हो सकती हैं। इसलिए सभी यूजर्स को सावधान किया गया है। उन्हें ऐपल की तरफ से कुछ सावधानियां भी बताई गई हैं, जिससे वे अपने डिवाइस को हैक होने से बचा सकते हैं।
ऐपल के इन सॉफ्टवेयर डिवाइस को सबसे ज्यादा खतरा
हैकिंग से कैसे बचाएं डिवाइस
ये भी पढ़ें
ALERT ! तुरंत अपडेट कर लें अपना ब्राउजर, वरना हैक हो जाएगा पूरा सिस्टम
कहीं आपके मोबाइल में तो नहीं ये 17 Apps, फौरन करें अनइंस्टॉल वरना..