Paris Olympics 2024 : ओलंपिक गांव में नहीं चला पाएंगे ये ऐप, जानें क्यों हुआ बैन

पेरिस ओलंपिक विलेज में गे डेटिंग ऐप ग्राइंडर को ब्लॉक कर दिया गया है। यह कदम LGBTQ एथलीटों की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस इवेंट में 146 LGBTQ+ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Nitesh Uchbagle | Published : Jul 27, 2024 6:44 AM IST

टेक डेस्क. पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई हो चुकी है। इसमें 206 देशों के 14 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ओलंपिक खेलों के बीच गे डेटिंग ऐप ग्राइंडर चर्चा में आ गया हैं। दरअसल, इसे पेरिस ओलंपिक विलेज में ब्लॉक कर दिया गया है। इस ऐप को खिलाड़ियों की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसे बैन किया गया हैं। यह LGBTQ एथलीटों को संभावित आउटिंग और उत्पीड़न से बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है।

डेटिंग ऐप से ये खतरा

Latest Videos

पिछले ओलंपिक के दौरान भी यह पहल की गई थी। अब इस ऐप के ब्लॉक किए जाने के बाद अब ओलंपिक विलेज में यूजर्स ग्राइंडर के एक्सप्लोर फंक्शन पर क्लिक करने पर प्रोफाइल मौजूद नहीं जैसा मैसेज मिल रहा है। ऐप की जियोलोकेशन एथलीटों वाले इलाकों में हटा दी गई हैं।

इस मामले में ग्राइंडर ने कहा अगर कोई एथलीट बाहर नहीं है या ऐसे देश से आता है, जहां LGBTQ+ होना गलत माना जाता है, तो ग्राइंडर का इस्तेमाल करने से उन्हें बाहर होने खतरा हो सकता है। इससे पहले 2022 में बीजिंग ओलंपिक में भी इस ऐप पर बैन लगाया गया था। साथ ही ग्राइंडर ऐप के जरिए कई धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि इस इवेंट में 146 LGBTQ+ खिलाड़ी शामिल है। 

ऐप का इस्तेमाल कर LGBTQ+ की पहचान

इससे पहले साल 2016 में रियो ओलंपिक के दौरान एक रिपोर्टर ने LGBTQ+ एथलीट की पहचान करने के लिए ग्राइंडर ऐप का इस्तेमाल किया था। इसके बाद साल 2020 के बाद भी इसी तरह के मामले सामने आए थे। इसके बाद साल 2022 में बीजिंग ओलंपिक में इस ऐप को बंद करने का फैसला लिया गया। 

यह भी पढ़ें…

Google से कितना अलग, कितना एडवांस होगा OpenAI का सर्च इंजन, जानें कब तक आएगा

iPhone Discount : बेहद सस्ते में मिल रहा आईफोन, रात 12 बजे तक है मौका

Share this article
click me!

Latest Videos

Yahya Sinwar Killed: याह्या सिनवार का आखिरी विडियो आया सामने । Hamas Chief
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: दूसरी बार हरियाणा के CM बने नायब सिंह सैनी
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts