Paris Olympics 2024 : ओलंपिक गांव में नहीं चला पाएंगे ये ऐप, जानें क्यों हुआ बैन

Published : Jul 27, 2024, 12:14 PM IST
Paris Olympic Games 2024 Preparation

सार

पेरिस ओलंपिक विलेज में गे डेटिंग ऐप ग्राइंडर को ब्लॉक कर दिया गया है। यह कदम LGBTQ एथलीटों की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस इवेंट में 146 LGBTQ+ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

टेक डेस्क. पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई हो चुकी है। इसमें 206 देशों के 14 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ओलंपिक खेलों के बीच गे डेटिंग ऐप ग्राइंडर चर्चा में आ गया हैं। दरअसल, इसे पेरिस ओलंपिक विलेज में ब्लॉक कर दिया गया है। इस ऐप को खिलाड़ियों की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसे बैन किया गया हैं। यह LGBTQ एथलीटों को संभावित आउटिंग और उत्पीड़न से बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है।

डेटिंग ऐप से ये खतरा

पिछले ओलंपिक के दौरान भी यह पहल की गई थी। अब इस ऐप के ब्लॉक किए जाने के बाद अब ओलंपिक विलेज में यूजर्स ग्राइंडर के एक्सप्लोर फंक्शन पर क्लिक करने पर प्रोफाइल मौजूद नहीं जैसा मैसेज मिल रहा है। ऐप की जियोलोकेशन एथलीटों वाले इलाकों में हटा दी गई हैं।

इस मामले में ग्राइंडर ने कहा अगर कोई एथलीट बाहर नहीं है या ऐसे देश से आता है, जहां LGBTQ+ होना गलत माना जाता है, तो ग्राइंडर का इस्तेमाल करने से उन्हें बाहर होने खतरा हो सकता है। इससे पहले 2022 में बीजिंग ओलंपिक में भी इस ऐप पर बैन लगाया गया था। साथ ही ग्राइंडर ऐप के जरिए कई धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि इस इवेंट में 146 LGBTQ+ खिलाड़ी शामिल है। 

ऐप का इस्तेमाल कर LGBTQ+ की पहचान

इससे पहले साल 2016 में रियो ओलंपिक के दौरान एक रिपोर्टर ने LGBTQ+ एथलीट की पहचान करने के लिए ग्राइंडर ऐप का इस्तेमाल किया था। इसके बाद साल 2020 के बाद भी इसी तरह के मामले सामने आए थे। इसके बाद साल 2022 में बीजिंग ओलंपिक में इस ऐप को बंद करने का फैसला लिया गया। 

यह भी पढ़ें…

Google से कितना अलग, कितना एडवांस होगा OpenAI का सर्च इंजन, जानें कब तक आएगा

iPhone Discount : बेहद सस्ते में मिल रहा आईफोन, रात 12 बजे तक है मौका

PREV

Recommended Stories

किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !
Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!