सार
OpenAI का SearchGPT माइक्रोसॉफ्ट बिंग को टक्कर देगा। इससे गूगल को भी बड़ी चुनौती मिल सकती है। अभी यह टेस्टिंग फेज में है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द यूजर्स के लिए मार्केट में आ जाएगा।
टेक डेस्क : गूगल के सर्च इंजन की बादशाहत को चुनौती देने के लिए OpenAI नए सर्च इंजन की टेस्टिंग कर रही है, जिसका नाम SearchGPT है। OpenAI ने बताया कि सर्च जीपीटी में सर्च रिजल्ट्स को बेहतर बनाने और सोर्सेज बताने के लिए बिजनेस पार्टनर्स से इंफॉर्मेशन भी होंगी। बता दें कि सालों तक सर्च इंजन के तौर पर दबदबा रखने वाले गूगल को AI के आने के बाद से ही चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जानें ओपनएआई का क्या प्लान है...
क्या है OpenAI का प्लान
अपनी वेबसाइट पर एक बयान में OpenAI ने बताया, 'SearchGPT की टेस्टिंग चल रही है। यह नए सर्च फीचर्स का एक प्रोटोटाइप है। इसे AI मॉडल की ताकत को वेब से इंफॉर्मेशन के साथ कंबाइन कर डिजाइन किया जा रहा है, जिससे यूजर्स को क्लियर और रिलेवेंट सोर्सज के साथ फास्ट जवाब मिल सके।'
फीडबैक के लिए कर सकते हैं साइन अप
ओपनएआई ने कहा, 'अभी इस सर्च इंजन पर फीडबैक पाने के लिए यूजर्स और पब्लिशर्स के एक छोटे से ग्रुप के साथ इसे लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि ये प्रोटोटाइप परमानेंट नहीं है। भविष्य में इन फैसेलिटीज में से बेस्ट को सीधे तौर पर ChatGPT में इंटीग्रेट करने का प्लान है। अगर आप इस प्रोटोटाइप को आजमाना चाहते हैं तो वेटलिस्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं।'
SearchGPT पर क्या-क्या कर सकते हैं
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, SearchGPT यूजर्स को रिलेवेंट सोर्सेज के लिंक देकर वेब से अप-टू-डेट इंफॉर्मेशन के साथ उनके सवालों का क्विक और डायरेक्ट जवाब देगा। यूजर्स इससे फॉलो-अप क्वेश्चन भी आसानी से पूछ सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह सर्च इंजन मार्केट में आता है तो इससे गूगल को बड़ी चुनौती मिलेगी। इसके लिए उसे नए सिरे से सोचना पड़ेगा और नए-नए अपडेट्स-फीचर्स अपने सर्च इंजन में देने होंगे। हालांकि, गूगल इसके लिए कितना तैयार है, ये देखने वाली बात होगी।
इसे भी पढ़ें
इंग्लिश, फ्रेंच, अरबी...अब किसी भी भाषा में कर सकेंगे WhatsApp पर बात
सिर्फ 1,500 Rs. का खर्च, जिंदगीभर सेफ रहेगा घर, जानें कैसे काम करता है फिंगरप्रिंट लॉक