डेल की सख्ती, डेटा उल्लंघन के मामले में दी चेतावनी, 49 मिलियन यूजर्स पर असर

डेल ने यूजर्स को को डेटा उल्लंघन को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है। इससे लगभग 49 मिलियन ग्राहक प्रभावित हुए हैं। डेल यूजर्स को कई सारे दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

Yatish Srivastava | Published : May 19, 2024 4:20 AM IST / Updated: May 19 2024, 10:42 AM IST

टेक डेस्क। तकनीक और कंप्यूटर-लैपटॉप के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी डेल नियमों को लेकर काफी सख्त है। डेल ने यूजर्स को डेटा उल्लंघन को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। यूजर्स को कई सारे दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। ऐसा में लगभग 49 मिलियन उपयोगकर्ताओं पर सीधा असर पड़ा है। डेल की ओर से ग्राहकों को दी गई चेतावनी में खरीदारी से संबंधित सीमित प्रकार की जानकारी शामिल है।

पीसी निर्माताओं ने एक ईमेल जारी कर कहा है कि वह डेल पोर्टल से जुड़े एक मामले की जांच कर रहे थे जिसमें कंपनी से खरीदारी से संबंधित सीमित प्रकार की ग्राहक जानकारी शामिल थीं। ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट में डेल ने कहा है कि कंपनी का मानना ​​है कि इसमें शामिल जानकारियों के प्रकार को देखते हुए यूजर्स और ग्राहकों के लिए कोई महत्वपूर्ण जोखिम नहीं नजर आता है। 

जांच एजेंसियां कर रहीं मामले की पड़ताल
डेल के मुताबिक धमकी देने वाले यूजर्स की ओर से एक्सेस की गई जानकारी में उनके नाम, फिजिकल ऐड्रेस और डेल हार्डवेयर और ऑर्डर से जुड़ी अन्य जाकारी शामिल थी। हालांकि किसी प्रकार की फाइनेंशियल या पेमेंट से रिलेटेड कोई जानकारी नहीं थी। न ही कोई ईमेल एड्रेस या टेलीफोन नंबर शामिल है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह घटना की जांच के लिए लॉ इनफोर्समेंट एजेंसी और तीसरे पक्ष की फोरेंसिक एजेंसी कार्य कर रही है। 

हैकिंग फोरम पर डेल डेटाबेस बेचने का प्रयास
डेटा उल्लंघन का मामला उस समय पहली बार सामने आया जब 28 अप्रैल को एक धमकी देने वाले एक्टर ने किसी हैकिंग फोरम पर डेल डेटाबेस को बेचने का प्रयास किया। कथित अभिनेता ने ये भी दावा किया कि उसके पास 49 मिलियन ग्राहकों के लिए कंप्यूटर निर्माता से चुराए गए डेटा और 2017-2024 के बीच डेल से खरीदे गए सिस्टम से संबंधित कई जानकारी भी हैं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Smriti Irani समेत कई पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करने का नोटिस, जानें किनको छोड़ना होगा घर| Teni
Bihar में आरक्षण को बचाने के लिए क्या है Nitish Kumar का प्लान? करीबी मंत्री ने किया खुलासा
Arvind Kejriwal Bail News: ED की सारी दलीलें धरी रह गईं, वकीलों की वो बहस जिनके दम पर मिली जमानत
Sanjay Singh LIVE: CM Arvind Kejriwal के Bail Order को लेकर प्रेस कांफ्रेंस
Yogi Adityanath LIVE: लखनऊ में आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया