OpenAi के सीईओ ने सैम ऑल्टमैन ने प्रफुल्ल धारीवाल की जमकर तारीफ की हैं। प्रफुल्ल पुणे के रहने वाले है। उन्होंने साल 2016 में OpenAI को जॉइन किया था। हाल ही में लॉन्च हुए चैटजीपीटी का अपडेटेड वर्जन GPT4o को बनाने वाली टीम को लीड किया है।
टेक डेस्क. ओपनएआई के चैटजीपीटी का नया वर्जन GPT4o हाल ही में लॉन्च हुआ। ये चैटजीपीटी का एडवांस वर्जन है। ये आपके एक्सप्रेस को ट्रैक कर आपके मूड को डिटेक्ट कर सकता है। लेकिन क्या आपको पता है इस पावरफुल ऐप को बनाने के पीछे किसका हाथ है। इसके पीछे एक भारतीय का हाथ है, जिसका नाम प्रफुल्ल धारीवाल है। दरअसल, प्रफुल्ल इस टूल को क्रिएट करने वाली टीम को लीड करते है। उन्होंने ओपनएआई के Omni टीम लीड करते हैं। इसके अलावा वह GPT4o के अलावा GPT-3 और Dall-E2 के को-क्रिएटर भीं है।
जानें कौन है प्रफुल्ल धारीवाल
OpenAi के प्रफुल्ल धारीवाल पुणे के रहने वाले है। उन्होंने साल 2009 में भारत सरकार की नेशनल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप हासिल की थी। उसी साल उन्होंने चीन में हुए । चीन में इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में गोल्ड जीता था। इसके बाद उन्होंने 2012-13 में इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड और इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने JEE Mains में 360 में से 330 अंक हासिल किए थे।
OpenAi के CEO सैम ऑल्टमैन की तारीफ
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने प्रफुल्ल धारीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि GPT-4o प्रफुल्ल धारीवाल के विजन, टैलेंट, विश्वास और लगन के बिना संभव नहीं हो सकता था। मुझे उम्मीद है कि इससे हमारे कंप्यूटर के उपयोग में एक एक क्रांति आएगी।
2016 में OpenAI से प्रफुल्ल
प्रफुल्ल धारीवाल ने साल 2017 में अपनी बैचलर्स की डिग्री कंप्यूटर साइंस में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी से पूरी की। उन्होंने 2016 में OpenAI को बतौर रिसर्च इंटर्न जॉइन किया था। इसके कुछ समय बाद ही कंपनी में रिसर्च साइंटिस्ट बन गए और जनरेटिव मॉडल पर काम करना शुरू किया।
यह भी पढ़ें…
180 देशों में क्यों बंद हुआ Gpay, जानें कारण और अब आगे क्या होगा