अब पासवर्ड शेयर कर Disney पर नहीं देख सकेंगे मूवी, जानें क्या है नया नियम

Published : Apr 06, 2024, 05:52 PM IST
Desney Plus

सार

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी ने पासवर्ड शेयरिंग पर बैन लगा दिया है। इससे पहले नेटफ्लिक्स पर ये फीचर पहले बंद कर दिया है। इसके बाद से नेटफ्लिक्स के यूजर्स में बढ़ोतरी देखी गई है। 

टेक डेस्क. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने पर बैन लगाया था। बीते दिनों कंपनी ने यह नई पॉलिसी बनाई थी। पासवर्ड शेयरिंग पर कार्रवाई इसी साल जून में शुरू होगी। ऐसे में कोई भी यूजर दूसरे यूजर को पासवर्ज शेयर नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने इस पॉलिसी को लागू करने का पूरा मन बना लिया है।

नेटफ्लिक्स में पहले से ये नियम

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पहले पासवर्ड शेयरिंग प्रतिबंधित है। नेटफ्लिक्स ने बीते साल यह पॉलिसी लेकर आई थी। इसके बाद से नेटफ्लिक्स में यूजर्स की संख्या भी बढ़ गई थी। अब डिज्नी भी इसी रास्ते पर पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पासवर्ड शेयरिंग जून से बंद हो जाएगी। अब नेटफ्लिक्स को इस पॉलिसी को देखते हुए डिज्नी भी इसी तरह की पॉलिसी लेकर आ रहा है।

डिज्नी के CEO बॉब इगर ने दी थी जानकारी

डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने एक इवेंट के दौरान पासवर्ड-शेयरिंग पॉलिसी का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कंपनी इस पर लगातार काम कर रही है। शुरुआत में इसे कुछ देशों में ही रोल आउट किया जाएगा। कंपनी सितंबर 2024 तक पासवर्ड शेयर क्रैकडाउन नियम दुनिया भर में लागू करना चाहती है।

जून में होगी इसकी शुरुआत

डिज्नी के मुख्य वित्तीय अधिकारी, ह्यूज जॉन्सटन ने खुलासा किया था कि अगर कंपनी को अकाउंट शेयर करने का शक होगा तो वह साइन अप करने के लिए एक हिंट देगी। उन्होंने कहा था कि हम अपने बेहतरीन कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा व्यूवर्स तक पहुंचाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें…

सस्ता iPhone 15 खरीदने का सबसे अच्छा मौका, गजब की मिल रही छूट, जानें कहां

PREV

Recommended Stories

Jio ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज, डबल डेटा और कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक एक्स्ट्रा मिनट
OPPO Find X9 Series के बारे में जानें सबकुछ: प्रो कैमरा-AI और दमदार बैटरी वाला नया फ्लैगशिप